Last Updated:
कोलकाता, सात अप्रैल (भाषा) एटीके मोहन बागान और श्रीलंका के ब्लू स्टार एससी के बीच मंगलवार को यहां साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिषद) कप के दूसरे दौर के मुकाबले के लिये स्टेडियम की क्षमत…और पढ़ें
एटीके मोहन बागान के खिलाड़ी ब्लूस्टार एससी के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए काफी तैयारियों में जुटे हैं. (Twitter/ATKMB)
कोलकाता. भारत और श्रीलंका के फुटबॉल प्रेमियों के लिए गुरुवार को अच्छी खबर आई. एटीके मोहन बागान और श्रीलंका के ब्लू स्टार एससी के बीच मंगलवार को साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिषद) कप के दूसरे राउंड के मुकाबले के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति मिल गई है. स्थानीय आयोजन समिति के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मोहन बागान के प्रशंसक हमारे मैच को देखने आएंगे. स्टेडियम में बागान के सदस्यों का समर्थन हमें प्रेरित करेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि उन्हें निराश होकर घर नहीं लौटना पड़ेगा. वे हमारी टीम के खेल का पूरा आनंद उठाएंगे.’
करीब एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती में दिलचस्पी. इन खेलों के कई इवेंट्स कवर किए हैं. पिछले एक साल से न्यूज18हिंदी (Ne…और पढ़ें
करीब एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती में दिलचस्पी. इन खेलों के कई इवेंट्स कवर किए हैं. पिछले एक साल से न्यूज18हिंदी (Ne… और पढ़ें