Last Updated:
भारतीय मूल के यूएई के बिजनेसमैन केरल की फुटबॉल टीम को 1 करोड़ रुपये देंगे. उन्होंने बीते दिनों ट्वीट करके इसका ऐलान किया था. केरल की जीत पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि के साथ सम…और पढ़ें
जश्न मनाती केरल की टीम (PC: Dr. Shamsheer Vayalil)
नई दिल्ली. यूएई के बिजनेसमैन भारतीय मूल के डॉ. शमशीर वायलिल केरल के फुटबॉलर्स को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि देंगे. दरअसल शमशीर ने संतोष ट्रॉफी के फाइनल से पहले ऐलान किया था कि यदि केरल की टीम बंगाल को हराकर खिताब पर कब्जा करती है तो वो टीम को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि देंगे. उन्होंने ट्वीट करके इसका ऐलान किया था.