सुनील छेत्री बोले, एएफसी एशियन कप के आखिरी क्वालिफायर मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी टीम

सुनील छेत्री बोले, एएफसी एशियन कप के आखिरी क्वालिफायर मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी टीम


Last Updated:

AFC Asian Cup Football Qualifiers: भारतीय फुटबॉल टीम हांगकांग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालिफिकेशन ग्रुप डी का आखिरी क्वालिफाइंग मैच खेलेगी. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि उनकी टीम मुकाबला जीतकर अगले दौर…और पढ़ें

सुनील छेत्री ने कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम हांगकांग के खिलाफ क्वालिफायर मैच जीतने के लिए कोलकाता में पूरा दम लगाएगी. (AFP)

कोलकाता. घरेलू दर्शकों के सामने लगातार दो जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि टीम हांगकांग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालिफिकेशन ग्रुप डी के आखिरी क्वालिफाइंग मैच में जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी. भारतीय फुटबॉल टीम ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की. मैच के तीनों गोल खेल के 86वें मिनट के बाद हुए.

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 40000 दर्शकों के सामने छेत्री ने 86वें मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला. जुबैर अमीरी ने हालांकि इसके दो मिनट के बाद अफगानिस्तान के लिए बराबरी का गोल दाग दिया. मैच जब ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था तब सहल अब्दुल समद के गोल (90+1 मिनट) ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को जश्न में डूबा दिया.

सुनील छेत्री के लिए यह मुकाबला खास था क्योंकि उन्होंने इसी दिन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अपने 17 साल पूरे किए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छेत्री का यह 83वां गोल था. छेत्री ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में इस तरह से अपने 17 साल का जश्न मना कर  बहुत अच्छा लग रहा है. अफगानिस्तान के गोल के बाद मुझे लगा कि शायद  हमें अंक साझा करने होंगे लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने वही किया जिसके लिए वे मैदान में उतरे थे.’
मैच के अंतिम समय में अब्दुल सहल समद के निर्णायक गोल के बाद उसेन बोल्ट की तरह उनके जश्न मनाने के तरीके के बारे में पूछे जाने पर छेत्री ने हंसते हुए कहा, ‘अगर आप मेरा ‘जीपीएस’ देखेंगे तो शायद उस दिन का यह मेरी सबसे तेज स्प्रिंट (दौड़) थी. हम अब थोड़ा सा आराम करने के साथ  वीडियो देख कर अगले मैच की तैयारी करेंगे. हांगकांग एक मजबूत टीम है, लेकिन हम घरेलू मैदान पर खेल रहे है. हम जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे. प्रशंसक भी वहां होंगे.’

इस जीत से भारत को ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूत की. टीम 2019 में ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद लगातार दूसरे और कुल पांचवीं बार मुख्य चरण के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश कर रही है. भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हम‘ ब्लू टाइगर्स’ थे, और हमें मैदान में ऐसे ही रहने की जरूरत है. हम ऐसे प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं.’

मैच के आखिरी क्षणों में विजयी गोल दागने वाले अब्दुल सहल ने खुशी का इजहार करते हुए कहा, ‘यह जीत प्रशंसकों के सामने मिली है. इससे इसके मायने और बढ़ गये हैं. मुझे खुद पर भरोसा रखकर गोलकीपर को छकाना था. मेरे गोल करने से पहले ही पूरी टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था.’

homesports

एशियन कप के आखिरी क्वालिफायर मैच को जीतने के लिए पूरा दम लगांएगे: छेत्री



Source link