Last Updated:
AFC Asian Cup Football Qualifiers: भारतीय फुटबॉल टीम हांगकांग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालिफिकेशन ग्रुप डी का आखिरी क्वालिफाइंग मैच खेलेगी. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि उनकी टीम मुकाबला जीतकर अगले दौर…और पढ़ें
सुनील छेत्री ने कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम हांगकांग के खिलाफ क्वालिफायर मैच जीतने के लिए कोलकाता में पूरा दम लगाएगी. (AFP)
कोलकाता. घरेलू दर्शकों के सामने लगातार दो जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि टीम हांगकांग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालिफिकेशन ग्रुप डी के आखिरी क्वालिफाइंग मैच में जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी. भारतीय फुटबॉल टीम ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की. मैच के तीनों गोल खेल के 86वें मिनट के बाद हुए.
इस जीत से भारत को ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूत की. टीम 2019 में ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद लगातार दूसरे और कुल पांचवीं बार मुख्य चरण के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश कर रही है. भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हम‘ ब्लू टाइगर्स’ थे, और हमें मैदान में ऐसे ही रहने की जरूरत है. हम ऐसे प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं.’
मैच के आखिरी क्षणों में विजयी गोल दागने वाले अब्दुल सहल ने खुशी का इजहार करते हुए कहा, ‘यह जीत प्रशंसकों के सामने मिली है. इससे इसके मायने और बढ़ गये हैं. मुझे खुद पर भरोसा रखकर गोलकीपर को छकाना था. मेरे गोल करने से पहले ही पूरी टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था.’