AFC Asian Cup Qualifiers: भारतीय फुटबॉल टीम ने हांगकांग को 4-0 से रौंदा, लगाई जीत की हैट्रिक

AFC Asian Cup Qualifiers: भारतीय फुटबॉल टीम ने हांगकांग को 4-0 से रौंदा, लगाई जीत की हैट्रिक


Last Updated:

AFC Asian Cup Qualifiers: भारतीय फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप क्वालिफायर्स के अपने आखिरी मुकाबले में हांगकांग को 4-0 से पराजित किया. इससे पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और कंबोडिया को हराया था. भारतीय टीम ने अप…और पढ़ें

भारतीय फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप क्वालिफायर्स में लगाई जीत की हैट्रिक. (PIC-AIFF/Twitter)

नई दिल्ली. भारतीय फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप क्वालिफायर्स (AFC Asian Cup Qualifiers) के अपने अंतिम मुकाबले में हांगकांग (India vs Hongkong)  को 4-0 से रौंद दिया. टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले ही एएफसी एशियन कप 2023 (AFC Asian Cup 2023) के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी. कोलकाता में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से अनवर अली, सुनील छेत्री, मानवीर सिंह और ईशान पंडिता ने गोल दागे.

भारत की क्वालिफायर्स में यह तीसरी जीत रही. इससे पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और कंबोडिया को हराया था. हार के बावजूद हांगकां ने भी अगले साल आयोजित होने वाले फाइनल्स के लिए अपना टिकट कटा लिया है. हांगकांग के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ने ग्रुप डी में टॉप पर रही. दूसरी ओर, हांगकांग की टीम ने 1968 के बाद पहली बार एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया है.





Source link