Last Updated:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस सुपरकार को करीब 13.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्पेन के सा कोमा में हुए सड़क हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया लेकिन सुपरकार की मोटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के वक्त रोनाल्डो…और पढ़ें
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सुपरकार बुगाटी वेरॉन एक सड़क हादसे का शिकार हो गई, जब उनका कर्मचारी इसे चला रहा था. (Twitter/The United Stand)
नई दिल्ली. दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की सबसे महंगी कारों में शुमार बुगाटी वेरॉन एक सड़क हादसे का शिकार हो गई. स्पेन के सा कोमा में हुई इस दुर्घटना में कार का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस फुटबॉलर ने साल 2018 में बुगाटी वेरॉन सुपरकार को खरीदा था जिसकी कीमत 1.7 मिलियन डॉलर (करीब 13.2 करोड़ रुपये) है.
रोनाल्डो फिलहाल अपने 5 बच्चों और प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वह गत 14 जून को स्पेन के मेजोरका पहुंचे थे. बुगाटी के अलावा, रोनाल्डो ने परिवार के लिए अपनी मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास भी भेज दी थी.