Last Updated:
भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने टीम की किस्मत चमकाने के लिए एक ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये खर्च कर दिए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महासंघ ने राष्ट्रीय टीम को ‘प्रेरित’ करने के लिए ज्योतिषी को नियुक्त…और पढ़ें
भारतीय फुटबॉल टीम की किस्मत चमकाने के लिए फुटबॉल फेडरेशन ने एक ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये खर्च किए. (सांकेतिक तस्वीर)
कोलकाता. कई बार खिलाड़ी अपनी किस्मत और भाग्यरेखा के बारे में जानकारी के लिए ज्योतिषी का सहारा लेते हैं. हालांकि अगर कोई फेडरेशन ही टीम का भाग्य चमकाने के लिए ज्योतिषी ही नियुक्त कर दे तो हैरान होना लाजमी है. ऐसा हुआ है भारतीय फुटबॉल टीम के साथ. इतना ही नहीं, ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये का भारी खर्चा भी किया गया.
टीम के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘एशियाई कप से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए एक प्रेरक नियुक्त किया गया था. बाद में, पता चला कि जिस कंपनी से करार हुआ था, वह ज्योतिष से जुड़ी कंपनी है.’ सूत्र ने दावा किया, ‘टीम को प्रेरित करने के लिए एक ज्योतिषी को नियुक्त किया गया था और इसके लिए 16 लाख रुपये का भारी भुगतान किया गया था.’