Last Updated:
दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और उनके दोस्त सेस फैब्रेगास ने छुट्टियां बिताने के लिए एक विला स्पेन के द्वीप पर किराए पर लिया था. इस विला पर हफ्ते भर में 2.49 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आया. इके अलावा करीब 8 लाख रुपये प्रतिदिन एक यॉट के लिए किराया अदा किया गया.
दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और उनके दोस्त सेस फैब्रेगास फिलहाल अपने परिवारों के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि स्पेन के द्वीप पर इन छुट्टियों के लिए महज 1 हफ्ते में 2.5 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आया है. खास बात है कि उनकी छुट्टियों के लिए एक विला को किराए पर लिया गया, जिसमें 22 कर्मचारी इन फुटबॉलर और परिवारों की खातिरदारी में लगे थे. (Instagram)

<br />मेसी और फैब्रेगास बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के पुराने साथी रहे हैं. दोनों इस क्लब के लिए यूथ स्तर पर भी खेल चुके हैं. हालांकि बाद में अलग-अलग क्लब में शामिल हो गए लेकिन अपने-अपने परिवारों को साथ छुट्टी मनाने के लिए लेकर आए. (Instagram)

मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर भी शेयर की है. इसमें उनके साथ पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो के अलावा फैब्रेगास और उनकी पत्नी डेनिएला सेमन नजर आ रहे हैं. मेसी के 3 बेटे- मातेओ, थियागो और सीरो जबकि फैब्रेगास के 3 बच्चों- बेटियां लिया और कैपरी के अलावा बेटे लियोनार्डो भी साथ में थे. (Instagram)

जो विला मेसी और फैब्रेगास ने छुट्टियां बिताने के लिए किराए पर लिया था, उस पर 2.49 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आया. इके अलावा करीब 8 लाख रुपये प्रतिदिन एक यॉट के लिए किराया अदा किया गया. (Instagram)

इस विला में 6 बेडरूम, एक जिम और 20 मीटर का स्विमिंग पूल भी है. यह इसला सा फेरादुरा द्वीप पर है जो सैन मिगेल में स्थित है. (Instagram)

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके 25 मीटर लंबे यॉट में 4 कैबिन, बाहरी हिस्से में लग्जरी सोफा और एक विशेष वीआईपी सुइट भी है. (Instagram)

लियोनल मेसी बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी में शामिल हो गए थे. वह इस क्लब के साथ अपने दूसरे सीजन से पहले छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे थे. वहीं, फैब्रेगास को मोनाको ने रिलीज कर दिया है. (Instagram)