ISL : मणिपुर के फुटबॉलर गौरामांगी सिंह एफसी गोवा से जुड़े, सहायक कोच की मिली जिम्मेदारी

ISL : मणिपुर के फुटबॉलर गौरामांगी सिंह एफसी गोवा से जुड़े, सहायक कोच की मिली जिम्मेदारी


Last Updated:

मणिपुर के रहने वाले गौरामांगी सिंह 2007 से 2012 के बीच चर्चिल ब्रदर्स का हिस्सा रहे जिसके साथ उन्होंने आईलीग (2008-09), दो आईएफए शील्ड (2009 और 2011) और दो डूरंड कप (2009 और 2011) खिताब जीते. उन्हें साल 2010 मे…और पढ़ें

गौरामांगी सिंह आईएसएल के आगामी सीजन में एफसी गोवा के लिए असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. (Twitter)

पणजी. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर गौरामांगी सिंह (Gouramangi Singh) आगामी सीजन से पहले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी एफसी गोवा से जुड़ गए हैं. गौरामांगी ने एक बयान में कहा, ‘क्लब और उनके खेल के स्तर को जानने के कारण यह मेरे कोचिंग करियर का सही दिशा में उठाया बड़ा कदम है.’

टाटा फुटबॉल अकादमी में खेल के गुर सीखने वाले गौरामांगी 15 साल के अपने करियर के दौरान देश के कुछ सबसे बड़े क्लब की ओर से खेले. गौरामांगी ने डेम्पो एससी के साथ 2004-05 सत्र में राष्ट्रीय फुटबॉल लीग और फेडरेशन कप का खिताब जीता. इसके अगले साल उन्होंने महिंद्रा यूनाईटेड के साथ इस उपलब्धि को दोहराया.

वह 2007 से 2012 के बीच चर्चिल ब्रदर्स का हिस्सा रहे जिसके साथ उन्होंने आईलीग (2008-09), दो आईएफए शील्ड (2009 और 2011) और दो डूरंड कप (2009 और 2011) खिताब जीते. मणिपुर के इस खिलाड़ी को 2010 में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया. चार साल बाद उन्होंने चेन्नईयिन एफसी की ओर से आईएसएल में पदार्पण किया.

वर्ष 2018 में गौरामांगी पूर्णकालिक कोचिंग से जुड़ गए. वह 2019 से राष्ट्रीय महासंघ के एक लाइसेंस धारक कोच हैं और पिछले तीन सत्र से बेंगलुरु यूनाइटेड के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे.

तरुण वत्सचीफ सब एडिटर

करीब एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती में दिलचस्पी. इन खेलों के कई इवेंट्स कवर किए हैं. पिछले एक साल से न्यूज18हिंदी (Ne…और पढ़ें

करीब एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती में दिलचस्पी. इन खेलों के कई इवेंट्स कवर किए हैं. पिछले एक साल से न्यूज18हिंदी (Ne… और पढ़ें

homesports

ISL : मणिपुर के फुटबॉलर गौरामांगी एफसी गोवा से सहायक कोच के तौर पर जुड़े



Source link