Last Updated:
जब देश में हर शहर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, तब उत्तराखंड के नैनीताल में एक फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन इसलिए खास हो गया है क्योंकि पहली बार यह 15 अगस्त 1947 को ही संपन्न हुई थी. 75 साल की हो ग…और पढ़ें
(रिपोर्ट- हिमांशु जोशी)
इसमें स्कूलों के केवल कक्षा 8वीं तक के छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं. इस साल इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 पूल में डिवाइड किया गया है. पूल ए में बिरला विद्या मंदिर, जीडी जेएम चोरगलिया और बीएसएसवी, पूल बी में सरस्वती शिक्षा मंदिर, सनवाल स्कूल और वुडब्रिज स्कूल, पूल सी में लेक्स इंटरनेशनल भीमताल, सेंट जोसेफ और नैनी स्कूल, पूल डी में आरएसएसवी निशांत, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल और लेक्स इंटरनेशनल शामिल हैं.
75 साल पुराना है इस टूर्नामेंट का इतिहास
बता दें कि इस टूर्नामेंट को सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया गया है. इस एसोसिएशन के मेंबर ललित तिवारी बताते हैं कि हर साल यह प्रतियोगिता 1 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होती है और 15 अगस्त के दिन इसका फाइनल मुकाबला खेला जाता है. 15 अगस्त, 1947 को इस प्रतियोगिता का पहला फाइनल मुकाबला हुआ था, जो सीआरएसटी स्कूल और जीआईसी के बीच खेला गया था. इस साल इस टूर्नामेंट को नैनीताल बैंक की तरफ से स्पॉन्सर किया गया है.
दो दशक से पत्रकारिता, साहित्य व शायरी में समानांतर हस्तक्षेप, राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, वेबसाइट्स पर राजनीति, कला साहित्य, अपराध, मनोरंजन आदि क्षेत्रों में रचनात्मक लेखन, संपादन एवं मल्टीमीडिय…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता, साहित्य व शायरी में समानांतर हस्तक्षेप, राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, वेबसाइट्स पर राजनीति, कला साहित्य, अपराध, मनोरंजन आदि क्षेत्रों में रचनात्मक लेखन, संपादन एवं मल्टीमीडिय… और पढ़ें