Last Updated:
कतर ग्रुप ए में है जहां इक्वाडोर के अलावा सेनेगल और नीदरलैंड भी शामिल हैं। फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में 2010 में दक्षिण अफ्रीका एकमात्र मेजबान देश है जो ग्रुप चरण से आगे निकलने में विफल रहा है। ऐसे में कतर के…और पढ़ें
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच – twitter page Qatar Football
Association
दोहा. फुटबॉल के दीवानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रविवार 20 नवंबर को फीफा विश्व कप 2022 का आगाज मेजबान कतर और इक्वाडोर के मुकाबले के साथ हो जाएगा. कतर के लिए विश्व कप की मेजबानी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बढ़ाने और आधुनिकीकरण की ओर बढ़ने के प्रयास में उठाया गया कदम है। यह कतर के लिए राष्ट्रीय गौरव का क्षण है। लेकिन इस प्रतियोगिता में भाग ले रही कतर की टीम को अपनी सबसे बड़ी चुनौती से पार पाना होगा।
इस टूर्नामेंट के लिए कतर की टीम पिछले कई साल से तैयारी कर रही है। टीम ने इसके तहत जिसमें 2019 कोपा अमेरिका और 2021 कोनकाकैफ गोल्ड कप में शामिल होना शामिल है। इस दौरान टीम ने 2019 में एशियाई कप को जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया।
Qatar Ecuador
19:00 (Doha time)
Al Bayt Stadium