Last Updated:
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को अर्जेंटीना की हार ने प्वाइंट्स टेबल पर बड़ा उलटफेर किया है. ग्रुप सी में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब ने सूची में पहले स्थान पर जगह बना ली है.
फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब के खिलाफ अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा है. (AP)
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन की शुरुआत में ही बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. पहले कतर की ऐतिहासिक हार ने सभी को हैरान कर दिया, उसके बाद अब अर्जेंटीना की हार ने भी समीकरण बदलकर रख दिया है. मेसी की टीम ने वर्ल्ड कप में हार के साथ शुरुआत की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में टीम वापसी करने में कामयाब हो पाती है या नहीं. सऊदी अरब से हार के बाद ग्रुप सी में अर्जेंटीना नंबर 4 पर है.
ग्रुप डी में फ्रांस टॉप पर
कैसे फाइनल तक पहुंचेगी टीमें
इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है. जिसमें 4-4 के 8 ग्रुप बनाए गए हैं, प्रत्येक टीम अपने ही ग्रुप की टीमों से मैच खेलेंगी. उसके बाद सभी ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-16 राउंड में प्रवेश करेंगी. वहां, कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे, यहां से जीतने वाली 8 टीमें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेंगी. उसके बाद 4 टीमें सेमीफाइल में जगह बनाएंगी और अंत में 18 नवंबर को दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.