Last Updated:
Cristiano Ronaldo created history in FIFA World Cup: दुनिया के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कतर वर्ल्ड कप फुटबॉल में घाना के खिलाफ गोल दागते ही इतिहास रच दिया. पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. इस मैच में पुर्तगाल टीम की अगुवाई कर रहे रोनाल्डो के नाम यूं तो फुटबॉल के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन रोनाल्डो ने इस मैच में गोल करते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. रोनाल्डो 5 अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल दागने वाले दुनिया के इकलौते प्लेयर बन गए…
दोहा के स्टेडियम 974 में दुनिया की नौवें नंबर की टीम पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने 65वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. (FIFA Twitter Page)

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपना पांचवां और संभवत: आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे हैं. (FIFA Twitter Page)

पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए क्रिस्टियानो रोनाल्डो का चरम संभवत: बीत चुका है, लेकिन जब वह अपने रंग में होते हैं तो फिर उनके सामने कोई भी टीम नहीं टिक पाती है. (FIFA Twitter Page)

37 वर्षीय खिलाड़ी रोनाल्डो, जब घाना के खिलाफ मैच खेल रहे थे, वो बिना क्लब के खेल रहे थे. क्योंकि मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मंगलवार को उनका अनुबंध रद्द कर दिया है.. (FIFA Twitter Page)

रोनाल्डो ने यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हैग, क्लब के मालिक और साथी खिलाड़ियों की आलोचना की थी. रोनाल्डो के पास क्लब स्तर पर अभी कोई टीम नहीं है. (FIFA Twitter Page)

फीफा वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह दिग्गज खिलाड़ी भविष्य में किस टीम से जुड़ेगा. (FIFA Twitter Page)

रोनाल्डो अभी तक विश्वकप नहीं जीत पाए हैं और पहली बार ट्रॉफी हासिल करना ही इस विश्वकप में उनके लिए प्रेरणा होगी. इसके अलावा किसी नये क्लब को आकर्षित करना उनके लिए बोनस जैसा होगा. (Fifa Twitter Page)