FIFA World Cup 2022: मोरक्को ने किया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर, नंबर-2 रैंक बेल्जियम को दी मात

FIFA World Cup 2022: मोरक्को ने किया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर, नंबर-2 रैंक बेल्जियम को दी मात


Last Updated:

मोरक्को की टीम की विश्व कप इतिहास में यह महज तीसरी जीत है। साल 1986 में पुर्तगाल को 3-1 से हराकर विश्व कप में पहली जीत दर्ज की थी. 1998 में स्कॉटलैंड को मोरक्को ने 3-0 से हरा दूसरी जीत दर्ज की थी.

बेल्जियम को हराकर मोरक्को की टीम ने किया बड़ा उलटफेर- Twitter page fifa wc 2022

नई दिल्ली. कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. फीफा रैंकिंग में 22वें नंबर पर काबिज मोरक्को ने नंबर 2 रैंक की टीम बेल्जियम पर बड़ी जीत दर्ज की. मैच के दौरान 2 ही गोल हुए और दोनों ही गोल मोरक्को की टीम की तरफ से किए गए. कमाल की बात यह रही कि बेल्जियम जो दुनिया की नंबर 2 टीम है उसकी तरफ से 1 भी गोल नहीं किया जा सका.

बेल्जिम की टीम जिसे नंबर दो रैंकिंग हासिल है और ईडेन हेजार्ज, थोरगन हेजार्ड, केविन डी ब्रुईन जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं उसे रविवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पिछले मुकाबले में बेल्जियम की टीम को कनाडा के खिलाफ बड़ी मुश्किल से जीत हासिल हुई थी. 1-0 से जीत हासिल करने वाली टीम को मोरक्को ने मात देकर टूर्नामेंट का तीसरा और अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया.

पहले हाफ के खेल में कोई भी गोल नहीं हुआ था लेकिन दूसरे हाफ में मोरक्को की टीम ने कमाल का खेल दिखाया. टीम के लिए 73वें मिनट में अब्देलहमीद साबिरी ने फ्री-किक के जरिए पहला गोल किया. इसके बाद इंजरी टाइम (92वें मिनट) में जकरिया अबूखलाल ने हाकिम जिएच द्वारा दिए गए पास को गोल पोस्ट में पहुंचाते हुए टीम के स्कोर को 2-0 कर दिया.

फीफा वर्ल्ड 2022 में तीसरा उलटफेर

मोरक्को ने रविवार 27 नवंबर बेल्जियम को मात देकर विश्व कप का तीसरा उलटफेर कर दिया। टूर्नामेंट में पहला उलटफेर सऊदी अरब ने अर्जेंटीना की टीम के खिलाफ किया था. इसके बाद जापान ने टीम ने जर्मनी को हराते हुए इस विश्व कप का दूसरा उलटफेर कर दिया. अब मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराते हुए एक और उलटफेर कर दिखाया. मोरक्को की टीम की विश्व कप इतिहास में यह महज तीसरी जीत है। साल 1986 में पुर्तगाल को 3-1 से हराकर विश्व कप में पहली जीत दर्ज की थी. 1998 में स्कॉटलैंड को मोरक्को ने 3-0 से हरा दूसरी जीत दर्ज की थी.

homesports

FIFA World Cup 2022: मोरक्को ने किया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर



Source link