Last Updated:
कतर फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल हारकर बाहर हो गई है. मोरक्को की टीम के हाथों उसे 0-1 की हार का सामना करना पड़़ा. यह पहली बार है जब पुर्तगाल की टीम को क्वार्टर फाइनल में हार मिली है. इससे पहले टीम ने दो बार जगह बनाने के बाद जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मोरक्को के खिलाफ मिली हार के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर फूट-फूट कर रोते नजर आए. तस्वीरों में उनका दर्द समझा जा सकता है.
पुर्तगाल की टीम के फीफा वर्ल्ड कप का सफर शनिवार 10 दिसंबर को खत्म हो गया. मोरक्को ने 1-0 से हराकर टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया.- AP

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम को मोरक्को की टीम ने हराते हुए इस विश्व कप का एक और उलटफेर कर दिया. .- AP

यह क्रिस्टियानो रोनल्डो को आखिरी फीफा वर्ल्ड कप माना जा रहा था. फैंस को उम्मीद थी उनका सुपरस्टार इस बार टीम को ट्रॉफी दिलाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ..यह क्रिस्टियानो का 5वां विश्व कप टूर्नामेंट था. साल 2006 में पहली बार उन्होंने पुर्तगाल की तरफ से विश्व कप खेला था, इसके बाद 2010, 2014, 2018 और अब 2022 में टीम की तरफ इस महाकुंभ ने खेला. – AP

मैच के खत्म होने की घोषणा जैसे ही हुई क्रिस्टियानो रोनालडो मैदान पर बेजार हो कर बैठ गए. .- AP

मोरक्को से मिली हार के बाद क्रिस्टियानो हद से ज्यादा दुखी नजर आए. उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. .- AP

मैच के बाद क्रिस्टियानो मैदान पर सिर झुकाकर काफी देर बैठे रहे और फिर जा सिर उठाया तो आंखें हार का दर्द बयां कर रही थी..- AP