VIDEO: अप्रवासियों ने दिलाई मोरक्को फुटबॉल टीम को सफलता, हर की अपनी अलग कहानी

VIDEO: अप्रवासियों ने दिलाई मोरक्को फुटबॉल टीम को सफलता, हर की अपनी अलग कहानी


Last Updated:

फीफा विश्व कप में शनिवार को मोरक्को की टीम ने इतिहास रच दिया. मोरक्को पहला अफ्रीकी देश बन गया है, जो इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचा है. मोरक्को के खिलाड़ी जीत के बाद मैदान पर अपनी मां के साथ जश्न मनाते नज…और पढ़ें

जीत के बाद अपनी मां के साथ जश्न मनाते मोरक्को के खिलाड़ी. (AP/Twitter)

नई दिल्ली. मोरक्को की फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया, जब उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ब्रूनो फर्नांडेज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भरी पुर्तगाल टीम को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई. मोरक्को पहला अफ्रीकी देश बन गया है, जो फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा है. मोरक्को की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है. इनमें से मोरक्को के विंगर सोफियान बोफाल (Sofiane Boufal) और उनकी मां की खुशी की तस्वीर बेहद खास थी.

यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है. इन तस्वीरों ने दुनियाभर के फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अक्सर देखा जाता है कि फुटबॉल मैच में खिलाड़ी या तो अपनी पत्नी या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विश्व कप खेलने जाते हैं. लेकिन मोरक्को की टीम के खिलाड़ियों ने मां को मैदान पर आने का आग्रह किया और उनकी जीत के बाद कुछ ऐसे ही दृश्य मैदान पर देखने को मिले.

सोफियान बोफाल मां के साथ डांस करते हुए.





Source link