Last Updated:
क्रोएशिया को सेमीफाइनल में 3-0 से मात देकर अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. इस कामयाबी को हासिल करने के बाद कप्तान मेसी ने संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाया.
अर्जेटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने की संन्यास की घोषणा-AP
नई दिल्ली. अर्जेंटीना के सुपर स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने शानदार खेल दे दम पर टीम को कतर फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया. बतौर कप्तान उन्होंने बेहतरीन रणनीति बनाने के साथ टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन भी करके दिखाया है. क्रोएशिया को सेमीफाइनल में 3-0 से मात देकर अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. इस कामयाबी को हासिल करने के बाद कप्तान मेसी ने संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाया.
मेसी का वर्ल्ड कप का सफर
साल 2006 में मेसी ने अर्जेटीना के लिए पहली बार वर्ल्ड कप खेला था. साउथ अफ्रीका में साल 2010 का विश्व कप उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था. इस टूर्नामेंट में वह एक भी गोल नहीं कर पाए थे. 2014 के विश्व कप में उन्होंने जोरदार वापसी की और टीम को फाइन तक पहुंचाया. जर्मनी ने एक्सट्रा टाइम में टीम को हराकर खिताब जीता और मेसी के साथ ही पूरे अर्जेंटीना का दिल तोड़ दिया. 2018 का विश्व कप मेसी के लिए बहुत ही बुरा रहा क्योंकि टीम राउंड ऑफ 16 से ही हारकर बाहर हो गई. अब 2022 में एक बार फिर से दमदार वापसी कर टीम ने फाइनल में जगह बनाई है.