FIFA World Cup Final में मेसी ने बना डाले कितने रिकॉर्ड, देखिए पूरी डिटेल

FIFA World Cup Final में मेसी ने बना डाले कितने रिकॉर्ड, देखिए पूरी डिटेल


Last Updated:

सुपर स्टार लियोनेल मेसी ने अपने आखिरी विश्व कप को यादगार बनाते हुए इस ट्रॉफी को उठाया. इस धुरंधर ने फाइनल मैच में फ्रांस के खिलाफ पहला गोल कर टीम का खाता खोला. मुकाबले के दौरान उन्होंने कई गोल किए और पेनाल्टी श…और पढ़ें

अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने टीम के बनाया वर्ल्ड कप चैंपियन -AP

नई दिल्ली. अर्जेटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम के कप्तान और सुपर स्टार लियोनेल मेसी ने अपने आखिरी विश्व कप को यादगार बनाते हुए इस ट्रॉफी को उठाया. इस धुरंधर ने फाइनल मैच में फ्रांस के खिलाफ पहला गोल कर टीम का खाता खोला. मुकाबले के दौरान उन्होंने कई गोल किए और पेनाल्टी शूट आउट का पहला गोल भी मेसी ने ही फ्रांस पर दागा.

मेसी ने रचा फीफा वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

मेसी ने फाइनल के स्टार्टिंग इलेवन में शामिल होने के साथ ही इतिहास रच दिया. वर्ल्ड कप में अब मेसी सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस के रिकॉर्ड को तोड़ा.

मेसी द ग्रेड का एक और कारनामा

फ्रांस के खिलाफ फाइनल में गोल करने के साथ ही मेसी ने वर्ल्ड कप में एक और रिकॉर्ड बनाया. किसी वर्ल्ड कप के एक ही सीजन में लीग मुकाबले, प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी गोल मारने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए.

वर्ल्ड कप इतिहास में मेसी का 13वां गोल

इस शानदार खिलाड़ी का यह आखिरी विश्व कप यादगार रहने वाला है. पेनाल्टी शूट आउट से पहले फ्रांस के खिलाफ गोल कर उन्होंने विश्व कप में अपने गोल की संख्या 13 पहुंचाई. अब तक वह 8 गोल असिस्ट भी कर चुके हैं.

अर्जेटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जीता फ्रांस के हराया

वर्ल्ड कप का फाइनल हो तो ऐसा….गजब का रोमांच देखने को मिला आखिरकार मेसी मैजिक ही चला और टीम ने फ्रांस पर पेनाल्टी शूट आउट में जीत दर्ज की. मैच के निर्धारित समय में स्कोर 2-2 से बराबरी रहा. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 गोल हुए जिसके बाद स्कोर 3-3 से बराबर हो गया. मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकाला गया जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस की टीम को 4-2 से हराया.

homesports

FIFA World Cup Final में मेसी ने बनाए कितने रिकॉर्ड? देखें पूरी डिटेल



Source link