U20 World Cup: उरूग्वे का कमाल, इटली को 1-0 से रौंदकर खिताब किया अपने नाम

U20 World Cup: उरूग्वे का कमाल, इटली को 1-0 से रौंदकर खिताब किया अपने नाम


Last Updated:

उरूग्वे ने इटली को 1-0 से हराकर पहली बार अंडर 20 विश्व कप फुटबॉल खिताब जीत लिया. इसके साथ ही टूर्नामेंट में पिछली चार बार से यूरोपीय टीमों की जीत का सिलसिला भी टूट गया.

इटली को 1-0 से हराकर उरूग्वे ने अंडर 20 विश्व कप जीता. (Canva)

नई दिल्ली. उरूग्वे ने इटली को 1-0 से हराकर पहली बार अंडर 20 विश्व कप फुटबॉल खिताब जीत लिया. इसके साथ ही टूर्नामेंट में पिछली चार बार से यूरोपीय टीमों की जीत का सिलसिला भी टूट गया. लूसियानो रौद्रिगेज ने 86वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया.

डिएगो माराडोना स्टेडियम पर मौजूदा 40000 से अधिक दर्शकों में अधिकांश उरूग्वे के समर्थक थे. फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो भी मैच देखने के लिये आये थे.

टूर्नामेंट से पहले उरूग्वे और इटली दोनों खिताब के दावेदारों में से नहीं थे लेकिन ब्राजील, अर्जेंटीना और इंग्लैंड में क्लबों ने खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिये नहीं छोड़ा. क्लबों के लिये यह अनिवार्य नहीं है कि वे अंतरराष्ट्रीय जूनियर टूर्नामेंटों के लिये खिलाड़ियों को छोड़े.

उरूग्वे 1997 और 2013 में फाइनल हार चुका है. दक्षिण अमेरिका से आखिरी बार 2011 में ब्राजील ने खिताब जीता था. इससे पहले इस्राइल ने दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

राकेश सिंह

साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है…और पढ़ें

साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है… और पढ़ें

homesports

U20 World Cup: उरूग्वे का कमाल, इटली को 1-0 से रौंदकर खिताब किया अपने नाम



Source link