हैदराबाद एफसी में ऑस्ट्रेलिया का स्टार खिलाड़ी हुआ शामिल, फॉरवर्ड से बदलता है मैच का रुख

हैदराबाद एफसी में ऑस्ट्रेलिया का स्टार खिलाड़ी हुआ शामिल, फॉरवर्ड से बदलता है मैच का रुख


Last Updated:

इंडियन सुपर लीग की चैंपियन हैदराबाद एफसी ने ऑस्ट्रेलिया के अग्रिम पंक्ति के फुटबॉल खिलाड़ी जो नोल्स के साथ शनिवार को अनुबंध की घोषणा की.

हैदराबाद एफसी में ऑस्ट्रेलिया का स्टार खिलाड़ी हुआ शामिल. (Canva)

नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) की चैंपियन हैदराबाद एफसी ने ऑस्ट्रेलिया के अग्रिम पंक्ति के फुटबॉल खिलाड़ी जो नोल्स (Joe Knowles) के साथ शनिवार को अनुबंध की घोषणा की.

इस 27 साल के खिलाड़ी ने पिछले सत्र में ए-लीग (ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) में ब्रिसबेन रोअर का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2023-24 सत्र में टीम से जुड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं.

नोल्स ने करार की औपचारिकताओं को पूरा करने के यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘इस क्लब का अनुबंध मिलना एक बड़ा सम्मान है. हैदराबाद एफसी ने एक क्लब के रूप में चार वर्षों में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं आगे चलकर यहां के इतिहास का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.’

राकेश सिंह

साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है…और पढ़ें

साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है… और पढ़ें

homesports

हैदराबाद एफसी में ऑस्ट्रेलिया का स्टार खिलाड़ी हुआ शामिल



Source link