Last Updated:
सऊदी अरब की घरेलू फुटबॉल फ्रेंचाइजी अल हिलाल ने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार के लिए सोमवार को पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ कथित तौर पर 90 मिलियन यूरो (8.16 अरब रुपये या लगभग 100 मिलियन डॉलर) के हस्तांतरण शुल्क प…और पढ़ें
रोनाल्डो को टक्कर देने के लिए नेमार तैयार! (Neymar/Instagram)
नई दिल्ली. सऊदी अरब की घरेलू फुटबॉल फ्रेंचाइजी अल हिलाल (Al Hilal FC) ने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार (Neymar) के लिए सोमवार को पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ कथित तौर पर 90 मिलियन यूरो (8.16 अरब रुपये या लगभग 100 मिलियन डॉलर) के हस्तांतरण शुल्क पर सहमति जता दी. अल हिलाल की इस बड़ी रकम पर सहमति जताने के बाद 31 वर्षीय नेमार का सऊदी प्रो लीग में जाना लगभग तय माना जा रहा है.
नेमार ने पीएसजी के लिए 173 मुकाबलों में प्रदर्शन किए. इस बीच क्लब को 13 खिताब जीतने में मदद मिली. इसमें पांच लीग 1 खिताब भी शामिल हैं. इसके अलावा टीम साल 2020 चैंपियंस लीग फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही.
टखने में लगी चोटों की वजह से इस बीच नेमार का खेल भी प्रभावित हुआ है. बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी का मार्च में सर्जरी हुआ था. जिसके कारण वह बाकी सीजन में शिरकत नहीं कर पाए थे. (भाषा इनपुट के साथ)
साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है…और पढ़ें
साल 2016 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमफिल करने के बाद से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में सक्रिय. खेलों में विशेष कर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, कुश्ती और कबड्डी में दिलचस्पी है… और पढ़ें