Last Updated:
जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया कि बच्चे खेल में भी अव्वल हो रहे हैं और सरकार के द्वारा मेडल लाने पर नौकरी का प्रावधान जब से शुरू किया गया है तब से खेल में बच्चों की रुचि और बढ़ने लगी है. ऐसे में सरकार भी खेल को …और पढ़ें
फाइल फोटो
सत्यम कुमार/भागलपुर. बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में जिले के अनुमंडल में स्टेडियम बनाने की तैयारी भी चल रही है. भागलपुर के नवगछिया और कहलगांव अनुमंडल में फुटबॉल का स्टेडियम बनाकर तैयार किया जाएगा. यह खेलो इंडिया योजना के तहत बनाया जाएगा. इसको लेकर जगह चिन्हित भी की जा रही है. इसमें कहा गया है कि खेल के माहौल को विकसित करने के लिए खेल संरचना के लक्ष्य को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए फुटबॉल स्टेडियम व मल्टीपर्पज हॉल बनाया जाएगा.
समतल भूमि की है आवश्यकता
इसके लिए समतल भूमि को चिन्हित कर और इसका निर्माण करने की बात कही है. हम लोग इस पर लगे हुए हैं जल्द ही जमीन को चिन्हित कर यहां पर स्टेडियम बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके बन जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी. क्योंकि गांव में बच्चे खेलने के प्रति अत्यधिक उत्साहित रहते हैं. लेकिन संसाधनों के कमी के कारण उन्हें मौका नहीं मिल पाता है, जो हम लोग संसाधन मुहैया करने के लिए लगे हुए हैं. जल्द ही सारे व्यवस्था को कर दिया जाएगा. जिससे खिलाड़ी का भविष्य उज्जवल होगा.
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें