Last Updated:
कंपनी के लोकप्रिय मॉडल Wagon-R की कीमत 15,000 रुपये तक बढ़ जाएगी, जबकि स्विफ्ट की कीमत 5,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. SUV Brezza और Grand Vitara की कीमतों में 20,000 रुपये और 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.
Maruti की कीमतों में इजाफा हो रहा है.
नई दिल्ली. अगर आप मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा जल्दी करें, क्योंकि कंपनी जल्द ही अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी करने जा रही है. Maruti Suzuki इंडिया ने गुरुवार को कहा है कि कार बनाने की इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्चों में बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से वह 1 फरवरी से अपने कई मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है.
कंपनी के इस फैसले के बाद अब मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. जबकि प्रीमियम मॉडल इनविक्टो की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मॉडल वैगन-आर की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. जबकि स्विफ्ट की कीमत में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. अगर एसयूवी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की बात करें तो इनकी कीमतों में क्रमशः 20,000 रुपये और 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी जाएगी.
कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक एंट्री लेवल की छोटी कारों, जैसे कि ऑल्टो K10 की कीमत में 19,500 रुपये तक और एस-प्रेसो की कीमत में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. प्रीमियम सेग्मेंट में कॉम्पैक्ट मॉडल बलेनो की कीमत 9,000 रुपये तक, कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स की कीमत 5,500 रुपये तक और कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में करीब 4 फीसदी का इजाफा किया है. तो अगर आप अपने लिए मारुति सुजुकी की कोई कार बुक करने की सोच रहे हैं तो 1 फरवरी से पहले कर लें. वरना आपको अपनी नई कार के लिए रिवाइज हुई कीमत चुकानी होगी.