Last Updated:
दिसंबर 2024 में भारत में टू-व्हीलर सेल में गिरावट आई, लेकिन हीरो स्प्लेंडर 1.92 लाख यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिकी। होंडा शाइन, बजाज पल्सर, एचएफ डीलक्स और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी टॉप 5 में रहीं।
दिसंबर 2024 में भी हीरो स्प्लेंडर इंडिया की बेस्टसेलिंग बाइक रही.
नई दिल्ली. पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट को खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.इस दौरान मोटरसाइकल्स की सेल में मंथ ऑन मंथ (MoM) और इयर ऑन इयर (YoY) के आधार पर बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. दिसंबर के महीने में अक्सर बाइक्स की सेल में गिरावट देखी जाती है. ग्राहक नए साल की शुरुआत में नई गाड़ी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं.
स्प्लेंडर नंबर 1
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) लंबे समय से कंपनी का हीरो प्रोडक्ट रही है. दिसंबर 2024 में भी स्प्लेंडर ने निराश नहीं किया और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. इस बाइक की 1.92, 438 यूनिट्स पिछले महीने बिकीं. हालांकि इयर ऑन इयर सेल के हिसाब से देखें तो 15.50 फीसदी की गिरावट भी इस बाइक की सेल में देखी गई. इसके अलावा होंडा शाइन, पल्सर, एचएफ डीलक्स और क्लासिक 350 ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाई. Honda Shine स्प्लेंडर के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. इसकी कुल 1,00, 841 यूनिट्स दिसंबर 2024 में बिकीं.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी टॉप 5 में
बजाज पल्सर 65,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही और तीसरे नंबर पर कब्जा किया. चौथे नंबर पर एचएफ डीलक्स रही. जिसकी 41,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल हुईं. पांचवे नंबर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) रही. इस बाइक का क्रेज युवाओं के बीच लगातार बना हुआ है. दिसंबर 2024 में इसकी 29,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल हुईं. 350cc सेगमेंट में कॉम्पटिशन लगातार बढ़ रहा है पर क्लासिक 350 हर महीने कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जुटाने में कामयाब रह रही है.