1.50 लाख की ये बाइक लगा रही मार्केट में ‘आग’, हजार नहीं बिक गई लाखों यूनिट्स

1.50 लाख की ये बाइक लगा रही मार्केट में ‘आग’, हजार नहीं बिक गई लाखों यूनिट्स


Last Updated:

रॉयल एनफील्ड हंटर, 7 अगस्त 2022 को लॉन्च हुई, ने 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया. 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत और आकर्षक रेट्रो लुक ने इसे युवाओं में लोकप्रिय बनाया.

हंटर की भारत में सिर्फ ढाई साल में 5 लाख यूनिट्स बिक गई हैं.

हाइलाइट्स

  • रॉयल एनफील्ड हंटर की 5 लाख यूनिट्स बिकीं.
  • हंटर की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है.
  • रेट्रो लुक ने युवाओं को आकर्षित किया.

नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में क्रेज किसी से छुपा नहीं है. पहले कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) के दम पर बढ़िया सेल रजिस्टर करती थी. अब कंपनी ने वक्त के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. अब कंपनी के पोर्टफोलियो में कई नई बाइक्स शामिल हो चुकी हैं जिन्हें ग्राहकों का खूब प्यार मिल रहा है. इन्हीं में से एक बाइक है रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter).

लॉन्च के बाद से ही हंटर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया था. कंपनी ने 7 अगस्त 2022 को इसे भारत में लॉन्च किया था. अब खबर है कि इसकी 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स अब तक बिक चुकी हैं. यानी कंपनी ने ढाई साल से भी कम वक्त में ये आंकड़ा पार कर लिया है जो कि एक रिकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस है. तो आइए जानते हैं इस बाइक्स की कीमत और फीचर्स के बारे में.

कितनी है कीमत?
बात करते हैं इस बाइक की कीमत की तो हंटर 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. ये कीमत कंपनी की दूसरी बाइक्स के मुकाबले काफी कम है. ये भी इस बाइक तेज बिकवाली का एक बड़ा कारण है. इस बाइक को कंपनी ने फर्स्ट टाइम रॉयल एनफील्ड बायर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. कंपनी अपने प्लान में सफल होती भी नजर आई है क्योंकि इस बाइक में बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी ओर खींचा है.

लुक भी जबरदस्त
इस बाइक की ताबड़तोड़ सेल का एक बड़ा कारण इसका लुक भी है. बाइक की डिजाइन युवाओं को काफी अट्रैक्ट किया है. बाइक में रेट्रो लुक का इस्तेमाल किया गया है. इस वजह से यह मार्केट की ज्यादातर बाइक्स से अलग दिखती है. इसे ड्यूल कलर टोन के साथ लॉन्च किया गया था जो इसके लुक को और यूनीक बनाता है.

homeauto

1.50 लाख की ये बाइक लगा रही मार्केट में ‘आग’, हजार नहीं बिक गई लाखों यूनिट्स



Source link