Honda ले आई Activa से भी सस्ता स्कूटर, सिंगल चार्ज में नाप देगा पूरा शहर

Honda ले आई Activa से भी सस्ता स्कूटर, सिंगल चार्ज में नाप देगा पूरा शहर


Last Updated:

होंडा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 90,000 रुपये है. यह 80 किमी की रेंज और 50 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है.

इस स्कूटर की कीमत 90,000 रुपये है.

हाइलाइट्स

  • होंडा ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda QC1.
  • कीमत 90,000 रुपये, रेंज 80 किमी और टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा.
  • फुल चार्जिंग में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.

नई दिल्ली. भारत में टू-व्हीलर्स की डिमांड हमेशा रहती है. कार की अपेक्षा बाइक और स्कूटर्स का इस्तेमाल करना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं पिछले कुछ सालों में स्कूटर्स की डिमांड भी भारत में तेजी से बढ़ी है. इसका कारण है बढ़िया माइलेज और ईजी टु ड्राइव एक्सपीरिएंस. यही कारण है कि कंपनियां लगातार मार्कट में नए स्कूटर्स ला रही हैं. इनमें अब सिर्फ पेट्रोल से ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल हो गए हैं. भारत में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए तमाम विकल्प मौजूद जिनमें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं.

यहां हम आपको आज एक ऐसे ही स्कूटर के बारे में बताएंगे जो एक्टिवा से भी सस्ता है और होंडा ने इसे हाल ही में खत्म हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च किया था. यह होंडा का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका नाम Honda QC1 है. कंपनी ने इसकी कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. यह एक किफायती और डेली कम्यूट के लिए प्रैक्टिकल ऑप्शन है.

मिलेगा शानदार डिजाइन
होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार डिजाइन से लैस है. इसमें ऑल LED लाइटिंग के साथ अडवांस LED हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है. ग्राहकों को इस स्कूटर में कई कलर ऑप्शन भी मिलते हैं जिसमें शैलो ब्लू, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट और पर्ल नाइटस्टार ब्लैक के अलावा मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक शामिल हैं. आप अपनी पसंद के मुताबिक इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं.

बैटरी और रेंज
इस स्कूटर में 1.5kWh की फिक्स्ड बैटरी मिलती है यानी इसे आप रिमूव नहीं कर सकते. एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 80 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है. फुल चार्जिंग में इसे 4 घंटे 30 मिनट का टाइम लगता है. अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

homeauto

Honda ले आई Activa से भी सस्ता स्कूटर, सिंगल चार्ज में नाप देगा पूरा शहर



Source link