ये है कमाई कराने वाला चार पहिया वाहन, सिर्फ इतने रुपये में ले जा सकेंगे घर, हर महीने होगी खूब कमाई

ये है कमाई कराने वाला चार पहिया वाहन, सिर्फ इतने रुपये में ले जा सकेंगे घर, हर महीने होगी खूब कमाई


Last Updated:

कई कॉमर्शियल व्हीकल हैं जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि महिंद्रा अपनी माल वाहक गाड़ियों को फाइनेंस पर उपलब्ध कराता है, जिसे कम दम पर खरीदा जा सकता है.

चंदौली: घर में एक चार पहिया वाहन की चाहत तो सभी लोगों को होती है, लेकिन चार पहिया खरीदना सभी के लिए आसान नहीं है. खरीद भी लिया तो उसके बाद उसके मेंटेनेंस में भी पैसा खर्च होता है. पेट्रोल-डीजल के अलावा समय-समय पर टायर चेंज करवाने से लेकर हर साल बीमा भरना, टोल टैक्स, छोटे-मोटे रिपेयर जैसे कई खर्च बढ़ जाते हैं. ऐसे में कई लोग कार की जगह ऐसे चार पहिया वाहन खरीदना पसंद करते हैं, जिससे कि कुछ कमाई भी की जा सके. तो महिंद्रा ने ऐसे लोगों के लिए कई कॉमर्शियल व्हीकल पेश किए हैं.

एक से डेढ़ लाख में ले जाएं ये मालवाहक गाड़ी

इस कंपनी के प्रोपराइटर ने गाड़ियों की खूबी एवं इसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए लोकल 18 की टीम से बताया कि महिंद्रा की माल वाहक गाड़ी पिकअप ले जाकर आप अपने सभी काम को आसान बना सकते हैं. इसके लिए फाइनेंस पर एक से दो लाख देकर गाड़ी ले सकते हैं. कई गाड़ी इसके लिए अलग-अलग मॉडल में मौजूद हैं जिसमें पावर स्टीयरिंग, एसी, मैक्स एचडी, विरो के अलावा कई अन्य मॉडल की गाड़ियां हैं, जिसकी कीमत 11 लाख 11 हजार रुपया है.

मिल रही है ₹20,000 की छूट

सभी गाड़ियों की अपनी-अपनी खूबियां हैं. यह अपने खूबियों के अनुसार 9 क्विंटल से 13 क्विंटल तक माल लेकर चलने की इसकी क्षमता है. अगर कोई व्यक्ति इसे नगद यानी कैश देकर खरीदना चाहता है, तो उस पर फिलहाल स्कीम के तहत ₹20,000 की छूट है. मेहनत एवं गाड़ी चलाने के साथ समय पर सर्विसिंग करने से गाड़ी की लाइफ बनी रहती है. इसके लिए कंपनी की तरफ से एक साल तक फ्री सर्विसिंग है बाकी अन्य समय में सर्विसिंग कराने पर सिर्फ मजदूरी लगता है.

न्यू स्टाइलिश लुक में उपलब्ध है गाड़ी

उन्होंने बताया कि पुरानी मॉडल की महिंद्रा की गाड़ियों का मॉडल बंद हो चुका है. अब न्यू XUV गाड़ी लॉन्च हो चुकी हैं, जिसमें 6 एयर बैग के साथ कई खूबियां हैं जो रोड पर चलने में काफी आरामदायक है. इस गाड़ी को फाइनेंस पर ले जाने की व्यवस्था है जिसके लिए ऋण चुकता करने का समय 2 से 5 वर्ष तक का होता है. एक बार पेमेट में लेने पर लोगों को ब्याज से मुक्ति मिलती है. इस महिंद्रा की नई स्टाइलिश गाड़ियों पर एक से तीन वर्ष तक की वारंटी है. गाड़ी में लगी बैटरी का भी लाइफ अच्छा है. अभी फिलहाल बोलोरो न्यू मॉडल का अपडेट वर्जन है, जिसकी कीमत लगभग 11 से 12 लाख रुपए है.

homeuttar-pradesh

कमाऊ पूत बनकर घर में मोटी इनकम देती है ये चार पहिया वाहन, सिर्फ इतना होगा खर्च



Source link