कार की तरह होंडा ला रही ऑटोमेटिक बाइक, क्लच के झंझट से मिलेगी आजादी

कार की तरह होंडा ला रही ऑटोमेटिक बाइक, क्लच के झंझट से मिलेगी आजादी


Last Updated:

होंडा ने ई-क्लच सिस्टम पेश किया, जो सीबीआर 650आर और सीबी 650आर में उपलब्ध है. रेबेल 250 के साथ जापान में लॉन्च होगा. ई-क्लच से ड्राइविंग अनुभव बेहतर होगा. कीमत 3.87 लाख रुपये.

होंडा की ई-क्लच टेक से बाइक राइडिंग पहले से ज्यादा स्मूद हो जाएगी.

नई दिल्ली. पिछले साल होंडा ने अपना इनोवेटिव ई-क्लच सिस्टम (e-Clutch S) पेश किया था. शुरुआत में इसे दो मॉडलों – सीबीआर 650आर (CBR) और सीबी 650आर के साथ पेश किया गया था. ई-क्लच बिगनर्स और अडवांस ड्राइवर्स सहित सभी के लिए ओवर ऑल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है.

शुरुआत में होंडा रेबेल 250 (Honda Rebel 250) के साथ ई-क्लच विकल्प केवल जापान के बाजार में उपलब्ध होगा. होंडा ने ई-क्लच को एक ऐसे सिस्टम के रूप में विकसित किया है जिसे मौजूदा इंजनों के साथ दोबारा लगाया जा सकता है. ई-क्लच सेटअप करने के लिए कुछ कंडिशं हो सकती हैं. लेकिन संभावना है कि इसे होंडा के कई मौजूदा इंजनों के साथ जोड़ा जा सकता है. यानी वो मॉडल्स जो पहले से ही बाजार मे परंपरागत क्लच के साथ मौजूद उनमें भी मोडिफिकेशन करके ई-क्लच इंस्टॉल किया जा सकता है. चूँकि ई-क्लच को इंटिग्रेट करने के लिए बड़े बदलावों की आवश्यकता नहीं है, होंडा इसे एक ऑप्शनल फीचर के रूप में पेश करने में सक्षम है.

होंडा रिबेल 250 स्टैंडर्ड एडिशन 638,000 येन (लगभग 3.56 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. रिबेल 250 के ई-क्लच वेरिएंट की कीमत 693,000 येन (3.87 लाख रुपये) से शुरू होती है. इसका मतलब है कि ई-क्लच विकल्प के लिए कस्टमर्स को लगभग 30,000 रुपये अधिक खर्च करने होंगे.क्लचलेस सिस्टम को KTM जैसे अन्य ब्रांडों द्वारा भी विकसित किया गया है.

होंडा के ई-क्लच सेटअप के साथ, राइडर को स्टार्ट करने, रुकने या गियर बदलने के दौरान क्लच को इंगेज करने की ज़रूरत नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्स का इस्तेमाल करते हुए, सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से क्लच को जोड़ता और हटाता है. हालांकि, अगर आप मैन्युअल रूप से क्लच लगाना चाहते हैं, तो इसका ऑप्शन भी आपको मिलने वाला है. इससे उन राइडर्स को आसानी होगी जो मैन्युअल क्लच का उपयोग करने के आदी हो सकते हैं.

homeauto

कार की तरह होंडा ला रही ऑटोमेटिक बाइक, क्लच के झंझट से मिलेगी आजादी



Source link