35 हजार में खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर…एक बार चार्ज करने पर चलेगा 60 KM, 3 साल की वारंटी भी मिलेगी

35 हजार में खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर…एक बार चार्ज करने पर चलेगा 60 KM, 3 साल की वारंटी भी मिलेगी


Electric Scooter Mantra: पेट्रोल, डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा भरोसा जताने लगे हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन है तो आइए सहारनपुर के घंटाघर मार्ग पर तनिष्क शोरूम के बराबर में देव मोटर्स के बारे में जानते हैं जहां पर आप मात्र 5 रुपये जमा कर मंत्रा कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने घर ले जा सकते हैं.

मंत्रा में आपको लगभग 10 मॉडल मिल जाएंगे, जिसमें आरटीओ और नॉन आरटीओ मॉडल शामिल है. नॉन आरटीओ में सिंगल मॉडल ₹35000 का है, जो एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर, डबल मॉडल 40 हजार रुपये का, वहीं वाष्प ग्रिल मॉडल 56 हजार रुपये का है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चलेगा. वहीं, वाष्प U मॉडल 54 हजार रुपये का, मोनार्क मॉडल 57 हजार रुपये का, जो सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर तक चलेगा. एक्टिवा मॉडल 53 हजार रुपये (80 किलोमीटर), B9 एक्टिवा न्यू 60 हजार रुपये का, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर चलेगा.

धमाकेदार होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
वहीं, B9 वाष्प न्यू मात्र 64 हजार में दिया जा रहा है. अगर फीचर्स की बात करें तो जैल व लिथियम बैट्री, ऑटोमेटिक लॉक सिस्टम, रिवर्स सिस्टम, एलईडी लाइट, पावर ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, यूएसबी पोर्ट, सेंट्रल लॉक, कलरफुल इंडिकेटर और 1 साल से लेकर 3 साल तक की वारंटी आपको दी जाएगी.

कितनी है इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
देव मोटर्स के मालिक राहुल प्रजापति ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उनके पास 10 प्रकार के मॉडल उपलब्ध हैं, जिसमें नॉन आरटीओ से लेकर आरटीओ मॉडल भी शामिल है. राहुल प्रजापति बताते हैं कि अगर नॉन आरटीओ मॉडल की बात करें तो वह पूरे सहारनपुर की गारंटी लेते हैं कि उनसे सस्ता और अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर कहीं और नहीं मिलेगा. फर्स्ट वेरिएंट 35 हजार रुपये से स्टार्ट हो जाता है, जिसमें आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 बैटरी दी जाती है. 60 वोल्ट का स्कूटर होता है वहीं 35 हजार रुपये ना देकर आप इसको किस्तों पर भी ले सकते हैं. साथ ही सिविल के अकॉर्डिंग आपकी डाउन पेमेंट आती है.

राहुल प्रजापति बताते हैं कि 5000 से लेकर 10000 तक जमा कर आप बेहतरीन फीचर से लबालब सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने घर ले जा सकते हैं. 35000 वाला स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 60 से 70 किलोमीटर चलता है. वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलरफुल मीटर, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलइडी लाइट्स, यूएसबी पोर्ट, सेंट्रल लॉक सहित काफी फीचर्स इसमें दिए जा रहे हैं.

जानें टॉप मॉडल की खासियत
टॉप मॉडल की बात की जाए तो 64000 रुपये में एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर चलता है. जिसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर, लांग सीट, 25 लीटर का बूट स्पेस डबल डिस्क के साथ, कलरफुल मीटर, एलइडी लाइट्स मिलने वाली है. साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव फ्री रहेगी. य् इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने वाले को 32 इंच की एलईडी सहित विभिन्न उपहार भी दिए जाएंगे.



Source link