Electric Scooter Mantra: पेट्रोल, डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा भरोसा जताने लगे हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन है तो आइए सहारनपुर के घंटाघर मार्ग पर तनिष्क शोरूम के बराबर में देव मोटर्स के बारे में जानते हैं जहां पर आप मात्र 5 रुपये जमा कर मंत्रा कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने घर ले जा सकते हैं.
धमाकेदार होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
वहीं, B9 वाष्प न्यू मात्र 64 हजार में दिया जा रहा है. अगर फीचर्स की बात करें तो जैल व लिथियम बैट्री, ऑटोमेटिक लॉक सिस्टम, रिवर्स सिस्टम, एलईडी लाइट, पावर ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, यूएसबी पोर्ट, सेंट्रल लॉक, कलरफुल इंडिकेटर और 1 साल से लेकर 3 साल तक की वारंटी आपको दी जाएगी.
देव मोटर्स के मालिक राहुल प्रजापति ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उनके पास 10 प्रकार के मॉडल उपलब्ध हैं, जिसमें नॉन आरटीओ से लेकर आरटीओ मॉडल भी शामिल है. राहुल प्रजापति बताते हैं कि अगर नॉन आरटीओ मॉडल की बात करें तो वह पूरे सहारनपुर की गारंटी लेते हैं कि उनसे सस्ता और अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर कहीं और नहीं मिलेगा. फर्स्ट वेरिएंट 35 हजार रुपये से स्टार्ट हो जाता है, जिसमें आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 बैटरी दी जाती है. 60 वोल्ट का स्कूटर होता है वहीं 35 हजार रुपये ना देकर आप इसको किस्तों पर भी ले सकते हैं. साथ ही सिविल के अकॉर्डिंग आपकी डाउन पेमेंट आती है.
जानें टॉप मॉडल की खासियत
टॉप मॉडल की बात की जाए तो 64000 रुपये में एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर चलता है. जिसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर, लांग सीट, 25 लीटर का बूट स्पेस डबल डिस्क के साथ, कलरफुल मीटर, एलइडी लाइट्स मिलने वाली है. साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव फ्री रहेगी. य् इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने वाले को 32 इंच की एलईडी सहित विभिन्न उपहार भी दिए जाएंगे.