Tesla की भारत में हो सकती है एंट्री! PM मोदी अमेरिकी दौरे पर एलन मस्क के साथ कर सकते हैं मीटिंग

Tesla की भारत में हो सकती है एंट्री! PM मोदी अमेरिकी दौरे पर एलन मस्क के साथ कर सकते हैं मीटिंग


Last Updated:

भारत में टेस्ला को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. पिछले साल एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आने वाले थे लेकिन वह बैठक टल गई थी. अब खबर है कि अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात …और पढ़ें

Tesla को मिलेगी भारत में एंट्री?

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर एलन मस्क से मिल सकते हैं.
  • भारत में टेस्ला की एंट्री पर चर्चा हो सकती है.
  • स्टारलिंक का ऑपरेशन शुरू करने की मांग कर सकते हैं मस्क.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस महीने राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस दौरान वे टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मिल सकते हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क उन चुनिंदा सीईओ के साथ होने वाली पीएम मोदी की उस मीटिंग का हिस्सा होंगे, जो 13 फरवरी को प्रस्तावित है. बता दें कि भारत में टेस्ला को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है.

अमेरिकी सरकार द्वारा खर्चों में कटौती के लिए बनाए गए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए समान अवसरों की वकालत कर सकते हैं. वह देश में किफायती सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक का ऑपरेशन शुरू करने के लिए जल्द रेगुलेटरी एप्रूवल की भी मांग कर सकते हैं, साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ सहयोग बढ़ा सकते हैं.

पिछले साल टल गई थी मीटिंग
हालांकि, अभी पीएम मोदी और मस्क के बीच मुलाकात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पिछले साल मस्क ने अपनी नियोजित भारत यात्रा को टाल दिया था. इसकी वजह टेस्ला के खराब नतीजे थे. भारत यात्रा में देरी पर मस्क ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था कि टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत यात्रा में देरी हुई है. मैं इस साल के अंत में भारत आऊंगा.

पीएम मोदी को मस्क ने दी थी बधाई
पिछले साल जून में पीएम मोदी के रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के बाद, टेस्ला के सीईओ ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी कंपनियों का भारत में विस्तार करना चाहते हैं. पीएम मोदी 11-12 फरवरी को पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद द्विपक्षीय यात्रा के लिए अमेरिका जाएंगे.

authorimg

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें

homebusiness

Tesla की भारत में हो सकती है एंट्री! मस्क के साथ बैठक कर सकते हैं PM मोदी



Source link