परफॉर्मेंस होगी दोगुनी, बचेंगे मोटे पैसे! ट्रैक्टर की सर्विस करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

परफॉर्मेंस होगी दोगुनी, बचेंगे मोटे पैसे! ट्रैक्टर की सर्विस करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान


Last Updated:

Shahjahanpur: ट्रैक्टर की सर्विस करवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो न केवल पैसों की बचत होगी बल्कि ट्रैक्टर की लाइफ भी बढ़ेगी. इससे बड़ी समस्या नहीं आएगी और ट्रैक्टर की लाइफ भी बढ़ेगी.

हाइलाइट्स

  • ट्रैक्टर की समय पर सर्विस से लाइफ बढ़ती है.
  • हर सर्विस पर सभी फिल्टर बदलना जरूरी नहीं.
  • सर्विस के दौरान बेहतर क्वालिटी के लुब्रिकेंट ऑयल का उपयोग करें.

शाहजहांपुर: ट्रैक्टर के बिना किसानों के लिए खेती कर पाना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है. ट्रैक्टर की मदद से खेती करने से किसानों की समय की बचत तो होती ही है. इसके अलावा उत्पादन में भी बढ़ोतरी होती है. लेकिन ट्रैक्टर की बेहतर देखभाल करना भी किसानों के लिए जरूरी है. क्योंकि ट्रैक्टर को ‘किसानों का बेटा’ कहा जाता है. ट्रैक्टर के बिना किसान अधूरा होता है. ऐसे में इसकी समय पर सर्विस करना बेहद जरूरी है. सर्विस करवाते समय भी किसानों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

लंबे समय तक चलने के लिए जरूरी
कृषि यंत्र एक्सपर्ट सरदार अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की ट्रैक्टर की सर्विसिंग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो ट्रैक्टर के अच्छे प्रदर्शन और लंबे समय तक चलने के लिए जरूरी है. समय पर सर्विसिंग कराने से ट्रैक्टर के इंजन और अन्य पार्ट्स की कार्यक्षमता बरकरार रहती है, जिससे ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस में सुधार होता है. नियमित सर्विसिंग कराने से ट्रैक्टर में टूट-फूट कम होती है, जिससे ट्रैक्टर का जीवनकाल बढ़ता है.

ये हैं समय पर सर्विस के फायदे
अच्छी तरह से सर्विस किया गया ट्रैक्टर कम ईंधन की खपत करता है, जिससे ईंधन की बचत होती है. समय पर सर्विसिंग कराने से बड़ी खराबी होने से पहले ही छोटी-मोटी समस्याओं का पता चल जाता है, जिससे मरम्मत खर्च में कमी आती है. सर्विसिंग के दौरान ट्रैक्टर के सभी पार्ट्स की जांच की जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की संभावित खराबी का पहले ही पता चल जाता है, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.

हर सर्विस पर न बदलें सभी फिल्टर
सर्विस करवाने से पहले किसानों के लिए जानना जरूरी है कि कितने दिन में ट्रैक्टर की सर्विस करवा लेनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से भी किसानों की पैसों की बचत हो जाती है. आमतौर पर कहा जाता है कि ट्रैक्टर की सर्विस 250 घंटे पर करवा देनी चाहिए. लेकिन अगर किसान इसको 300 घंटे तक भी चला लेते हैं तब भी कोई दिक्कत नहीं होती.

इसके अलावा यह जरूरी नहीं है कि किसान हर सर्विस पर ट्रैक्टर के सभी फिल्टर बदलें. ट्रैक्टर का एयर फिल्टर अगर हर सर्विस पर नहीं बदलवाते हैं तो आप पैसों की बचत कर सकते हैं. वही हाइड्रॉलिक फिल्टर भी दो सर्विस के बाद बदलवाना चाहिए.

इन बातों का भी रखें ध्यान
किसानों को ट्रैक्टर की सर्विस करवाते वक्त मिस्त्री के पास मौजूद रहना चाहिए. ध्यान रखें कि मिस्त्री द्वारा सर्विस करते हुए ट्रैक्टर के हर पार्ट्स को अच्छी तरह से साफ किया गया हो. तो वहीं सर्विस के दौरान बेहतर क्वालिटी के ही लुब्रिकेंट ऑयल का इस्तेमाल करें. जिससे ट्रैक्टर के इंजन और ट्रैक्टर की कार्य क्षमता में इजाफा होता है.

homeauto

परफॉर्मेंस होगी दोगुनी, बचेंगे मोटे पैसे! जब ऐसे कराएंगे ट्रैक्टर की सर्विस



Source link