Last Updated:
केटीएम ने भारत में नई 250 अडवेंचर बाइक लॉन्च की है, जिसकी कीमत 2,59,850 रुपये है. इसमें 249cc इंजन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑफ-रोड एबीएस और 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले शामिल हैं.
केटीएम की इस बाइक का एक ही वेरियंट लॉन्च किया गया है.
हाइलाइट्स
- नई KTM 250 Adventure भारत में लॉन्च, कीमत 2,59,850 रुपये.
- बाइक में 249cc इंजन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑफ-रोड एबीएस.
- बुकिंग के लिए 1,999 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा.
नई दिल्ली. लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी केटीएम (KTM) ने अपनी न्यू जेन 250 अडवेंचर (KTM 250 Adventure) भारत में लॉन्च कर दी है. इस बाइक को 2,59,850 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है. अगर आप ये बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. इस बाइक की बुकिंग के लिए आपको 1,999 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा.
फीचर्स और डिजाइन
बाइक के बाकी एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें एक फ्लोटिंग टेल सेक्शन, स्प्लिट सीटें, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, एक इंजन सम्प गार्ड और हैंडगार्ड शामिल हैं. यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल ऑफर करता है. सबसे बड़े अपग्रेड में ऑफ-रोड एबीएस, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और एक क्विकशिफ्टर शामिल हैं. इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.इसमें कई मैकेनिकल अपडेट किए गए हैं. नया टू-पीस स्टील ट्रेलिस फ्रेम अपडेटेड 390 रेंज पर देखे गए एल्यूमीनियम सब-फ्रेम की जगह लेता है. बाइक 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील पर चलती है.
ये खूबियां भी मौजूद
बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए सस्पेंशन ट्रेवल को आगे की तरफ 200 मिमी और पीछे की तरफ 205 मिमी तक बढ़ा दिया गया है. इसमें 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क का उपयोग किया गया है, जो डुअल-चैनल ABS के साथ आका है. फ्यूल टैंक की क्षमता को थोड़ा कम करके 14 लीटर कर दिया गया है.बाइक को पावर देने वाला 249cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर LC4c इंजन एक नए एयरबॉक्स के साथ है. यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 30 बीएचपी और 25 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है.