Last Updated:
Bajaj 125 Freedom CNG Bike: बजाज कंपनी की फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक इन दिनों मार्केट में धूम मचा रही है. बहुत कम कीमत में आप इसे खरीद सकते हैं.
हाइलाइट्स
- बजाज 125 फ्रीडम सीएनजी बाइक 10 रुपये में 12 किमी चलती है.
- यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकती है.
- शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये से शुरू होती है.
Bajaj 125 Freedom CNG Bike: मार्केट में जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक बाइक का दौर शुरू हो गया है. वहीं, बजाज कंपनी की सीएनजी बाइक मार्केट में अलग धूम मचाए हुए है. बजाज की फ्रीडम 125 मार्केट में आते ही लोगों की पहली पसंद बन गई है. यह बाइक अपने बेहतरीन लुक और दमदार माइलेज के कारण लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है. बाइक 125 सीसी सेगमेंट में सबसे किफायती और कम खर्चीली बाइक होने के कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
बजाज की Freedom 125 भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की इकलौती ऐसी बाइक है, जो ड्यूल फ्यूल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. यानी यह दो तरीके के फ्यूल (पेट्रोल-सीएनजी) से चल सकती है. इस बाइक में जहां 2 किलोग्राम की क्षमता वाला सीएनजी टैंक दिया हुआ है. वहीं इसमें 2 लीटर कैपेसिटी का पेट्रोल टैंक भी मौजूद है जो इस बाइक को मार्केट में सबसे अलग बनाता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक सीएनजी मोड में 1 किलो सीएनजी पर 108 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. वहीं से पेट्रोल मोड पर दौड़ने पर यह बाइक तकरीबन 60 किलोमीटर का माइलेज दे सकेगी. ऐसे में डुअल फ्यूल मोड पर यह बाइक एक बार टैंक फुल करने पर लगभग 330 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी.
Bajaj Freedom 125 में कंपनी ने 125 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो बेहतरीन माइलेज के साथ दमदार पावर भी जनरेट करता है. यह इंजन 9.5PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस मोटरसाइकिल का वजन 148 किलो है जिससे बाइक चलते समय बेहतर हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टेबिलिटी भी मिलेगी.
आजमगढ़ बजाज शोरूम से मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 95 हजार से शुरू होती है. जबकि इस गाड़ी के टॉप एंड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए रखी गई है.