Last Updated:
Best electric scooter: यह एनपीएस कार्गो मॉडल की इलेक्ट्रिक स्कूटी है. जिसमें व्यक्ति बैठने के साथ-साथ सामान भी रख सकता है. इस लोडर स्कूटी में लगभग 2 कुंतल का वजन रखा जा सकता है. जिसमें स्टाइलिश लोडर जो कि ब्लैक…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- यह स्कूटी 100KM तक चलती है एक बार चार्ज करने पर.
- इसमें 2 क्विंटल तक सामान रखा जा सकता है.
- स्कूटी की कीमत 96 हजार रुपए है.
सुल्तानपुर: डीजल और पेट्रोल के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटी भी बाजार में धूम मचा रही है. भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटी की मांग तेजी से बढ़ रही है और सरकार का भी या प्रयास है कि पर्यावरण को डीजल और पेट्रोल से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए कंपनियां विभिन्न प्रकार के फीचर्स के साथ नई-नई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक स्कूटी के बारे में जो इलेक्ट्रिक होने के बावजूद भी अधिक वजन वाले समान को ढो सकेगी. तो आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की क्या है खासियत और इसकी बाजार में कीमत कितनी है और इसमें कौन-कौन से फीचर्स हैं.?
सुल्तानपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के एक निजी विक्रेता राघव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि यह एनपीएस कार्गो मॉडल की स्कूटी है. जिसमें व्यक्ति बैठने के साथ-साथ सामान भी रख सकता है. इस लोडर स्कूटी में लगभग 2 कुंतल का वजन रखा जा सकता है. जिसमें स्टाइलिश लोडर जो कि ब्लैक कलर में है और टायरों से होते हुए मेन बॉडी में मिट्टी ना जाए इसके लिए नीचे ब्रेकर लगाए गए हैं.
रिवर्स मोड भी है उपलब्ध
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की खास बात यह है कि इसमें रिवर्स मोड भी उपलब्ध है. यानी कि यह स्कूटी बटन दबाने के बाद पीछे की ओर भी चली जाएगी इसके साथ ही इस स्कूटी को चार्ज होने में मात्र 5 घंटे लगेंगे और एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 100 किलोमीटर तक चल सकेगी. वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 96 हजार रुपए की मिल जाएगी.
खराब होने पर है यह विशेष फीचर
एजेंसी के मैनेजर रवि ने बताया कि इस स्कूटी में एक विशेष फीचर दिया गया है जिसमें यदि किसी समय स्कूटी खराब हो जाती है तो एक सेटिंग की बटन दी गई है वह सेटिंग को बटन दबाकर आप धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.