Last Updated:
आर माधवन ने ब्रिक्सटन क्रोमवेल 1200 बाइक खरीदी, जो इंडिया में पहली है. ऑस्ट्रियाई कंपनी ब्रिक्सटन ने माधवन को यह बाइक सौंपी. बाइक का लुक शानदार है और कीमत ₹7.84 लाख है.
आर माधवन ब्रिक्सटन क्रोमवेल 1200 खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
हाइलाइट्स
- आर माधवन ने ब्रिक्सटन क्रोमवेल 1200 खरीदी.
- माधवन इंडिया में इस बाइक के पहले ओनर बने.
- बाइक की कीमत ₹7.84 लाख है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन (R Madhwan) को किसी परिचय की जरूरत नहीं. एक्टर को अपने जबरदस्त अभिनय के लिए बॉलीवुड में जाना जाता है. एक्टिंग के अलावा माधवन को उनके बाइक और कार कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है. माधवन को बाइक्स से खासतौर पर काफी प्यार है. उनके कलेक्शन में तमाम शानदार बाइक्स उपलब्ध हैं. अब एक्टर ने अपने कलेक्शन में एक शानदार बाइक और जोड़ ली है.
आर माधवन इंडिया में ब्रिक्सटन क्रोमवेल 1200 (Brixton Cromwell 1200) ओन करने वाले पहले ओनर बन गए हैं. ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल कंपनी ब्रिक्सटन ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी आधिकारिक शुरुआत की थी, और ऐसा लगता है कि उन्होंने अब डिलीवरी भी शुरू कर दी है. ब्रांड ने पहली बाइक अभिनेता माधवन को सौंपी और तब से यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.