Last Updated:
रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था, जिसकी 100 यूनिट्स 4.25 लाख रुपये में बिक चुकी हैं. बाइक में 648cc इंजन, 46.3 bhp पावर और 52 Nm टॉर्क है.
शॉटगट लिमिटेड एडिशन की 100 यूनिट्स ही सेल के लिए उपलब्ध थीं.
हाइलाइट्स
- रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लिमिटेड एडिशन की सभी 100 यूनिट्स बिक चुकीं.
- बाइक में 648cc इंजन, 46.3 bhp पावर और 52 Nm टॉर्क है.
- लिमिटेड एडिशन मॉडल का प्राइस 4.25 लाख रुपये है.
नई दिल्ली. रेट्रो बाइक बनाने वाली इंडिया की सबसे पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) का लिमिटेड एडिशन हाल ही में लॉन्च किया था. इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की सिर्फ 100 यूनिट्स सेल पर थीं. अब कंपनी ने बताया कि ये सभी 100 यूनिट्स बिक चुकीं हैं और पूरा स्टॉक सोल्ड आउट हो चुका है. इस बाइक को 4.25 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था.
जैसा कि आपको पहले बताया कि इस बाइक का लिमिटेड एडिशन मॉडल 4.25 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा गया था यानी ये लिमिटेड एडिशन मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 4.25 लाख रुपये तक महंगा है.
स्पेसिफिकेशंस | |
डिस्प्लेसमेंट | 648cc |
पावर | 46.3 bhp |
टॉर्क | 52 Nm |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड |
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 आइकन वर्जन आइकन मोटरस्पोर्ट्स के साथ पार्टनरशिप से बनाया गया था और ग्लोबल लेवल पर 100 यूनिट्स तक लिमिटेड था. 100 यूनटि्स में से 25 भारत के लिए उपलब्ध किए गए थे और वे सभी बिक गए हैं. मोटरसाइकिल में वही मैकेनिकल फीचर्स हैं, लेकिन कलर थीम ने इसे अलग बना दिया है. यानी बाइक के मकैनिक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
नया पेंट जॉब
मोटरसाइकिल में तीन-टोन पेंट जॉब है – व्हाइट, ब्लू और रेड – जो मोटरसाइकिल को एक प्रीमियम, फिर भी स्पोर्टी लुक देता है. पीछे के स्ट्रोक्स नीले रंग में हैं और सीट लाल रंग में है, जबकि पहिए गोल्डेन कलर के हैं. मोटरसाइकिल खरीदने वाले ग्राहकों को एक आइकन स्लैबटाउन इंटरसेप्ट आरई राइडिंग जैकेट भी मिलती है.