Last Updated:
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में ओला जेन 3 सीरीज लॉन्च की थी, जिसकी कीमत अब 15,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है. 3kWh वेरियंट की नई कीमत 1.30 लाख रुपये और 4kWh वेरियंट की कीमत 1.45 लाख रुपये है.
ओला स्कूटर को 1.30 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया था.
हाइलाइट्स
- ओला जेन 3 सीरीज की कीमत 15,000 रुपये बढ़ी.
- 3kWh वेरियंट की नई कीमत 1.30 लाख रुपये है.
- 4kWh वेरियंट की नई कीमत 1.45 लाख रुपये है.
नई दिल्ली. देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने हाल ही में अपनी ओला जेन 3 (Ola Gen 3) सीरीज लॉन्च की थी. कंपनी ने इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है. थर्ड जेन के ओला एस1 प्रो को 3kWh वैरिएंट के लिए 1.15 लाख रुपये और 4kWh वेरियंट की कीमत 1.35 लाख रुपये, एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया गया था. अब, कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, मॉडल के आधार पर स्कूटरों की कीमत 15,000 रुपये तक बढ़ गई है.
242 किमी की रेंज
थर्ड जेन के ओला स्कूटरों के प्लेटफॉर्म, बैटरी पैक और मोटर्स में अपडेट देखा गया, जबकि लास्ट ड्राइव को पुराने बेल्ट से चेन में अपडेट किया गया है. सभी अपडेट ने स्कूटरों को ज्यादा एफिशिएंट बना दिया है.थर्ड जेन के स्कूटरों के साथ, ओला S1 प्रो 3kWh वेरियंट के साथ 176 किमी की IDC रेंज और 4kWh वेरियंट के साथ 242 किमी की IDC रेंज का दावा करता है. नए ओला एस1 प्रो स्कूटर 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं: पोर्सिलेन व्हाइट, इंडस्ट्रियल सिल्वर, स्टेलर ब्लू, जेट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू.
ओला इंडिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में अलग अलग बैटरी पैक के आधार पर कई लॉन्ग रेंज, मिड रेंज स्कूटर मौजूद हैं. भारत में रेंज के मामले में सिर्फ सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ही ओला से आगे हैं. सिंपल वन 1.5 जेन को हाल ही में 248 किमी की रेंज के साथ लॉन्च किया गया है.