Last Updated:
टीवीएस ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जूपिटर सीएनजी स्कूटर पेश किया। 124.8-सीसी इंजन, 226 किमी रेंज और 1 रुपये प्रति किमी लागत का दावा। लॉन्चिंग साल के अंत में.
टीवीएस जूपिटर दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर है.
हाइलाइट्स
- टीवीएस जूपिटर सीएनजी की रेंज 226 किमी है.
- स्कूटर की लागत 1 रुपये प्रति किलोमीटर से कम है.
- लॉन्चिंग इस साल के अंत में होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली. हमने दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल, बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी (Bajaj Freedom 125 CNG) को 2024 में भारत में लॉन्च होते देखा. इसके बाद दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर, टीवीएस जूपिटर सीएनजी, को हमने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश होते देखा.टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में जूपिटर सीएनजी से पर्दा उठाकर हलचल मचा दी थी. बाइ-फ्यूल टेक्नोलॉजी से लैस इस स्कूटर की लागत 1 रुपये प्रति किलोमीटर से कम होने का दावा किया गया है.यहां हम आपको इसी स्कूटर के बारे में कुछ खास बातें आज यहां हम आपको बताएंगे.
इस स्कूटर में 2-लीटर पेट्रोल टैंक और 1.4-किलोग्राम कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) टैंक है. फुल टैंक के साथ स्कूटर की कंबाइंड रेंज 226 किमी होने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है.स्कूटर एक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 124.8-सीसी बाई-फ्यूल इंजन से पावर्ड है जो 7.2hp की अधिकतम पावर और 9.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह केवल पेट्रोल वाले जूपिटर 125 से थोड़ा कम है, जो 8hp पावर और 10.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है.
ये फीचर्स भी मौजूद
टीवीएस जूपिटर सीएनजी कई फीचर्स के साथ आता है, जिसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक साइड स्टैंड इंडिकेटर, एक ऑल-इन-वन लॉक, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक एलईडी हेडलैंप शामिल है. इसमें 125cc सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट भी है. हालाँकि, सीट के नीचे कोई स्टोरेज नहीं है, क्योंकि जगह सीएनजी टैंक ने ले ली है.
कब तक होगा लॉन्च?
भारत में टीवीएस जूपिटर सीएनजी की लॉन्चिंग इस साल के अंत में होने की उम्मीद है. भारत में टीवीएस जूपिटर सीएनजी की कीमत आंतरिक दहन इंजन-संचालित टीवीएस जूपिटर 125 से अधिक हो सकती है, जो 79,540 रुपये से 90,721 रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस रेंज में आती है.