बुलेट को टक्कर देने आ गई जावा की ‘स्पेशल’ बाइक, खरीदने से पहले जान लें कीमत

बुलेट को टक्कर देने आ गई जावा की ‘स्पेशल’ बाइक, खरीदने से पहले जान लें कीमत


Last Updated:

जावा येजदी मोटरसाइकल्स ने जावा 350 लिगेसी एडिशन लॉन्च किया है, जो लिमिटेड एडिशन है और केवल 500 ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 1,98,950 रुपये है और इसमें नए फीचर्स शामिल हैं.

इस स्पेशल एडिशन बाइक में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है.

हाइलाइट्स

  • जावा 350 लिगेसी एडिशन भारत में लॉन्च.
  • ये बाइक सिर्फ 500 ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.
  • स्पेशल एडिशन की कीमत 1,98,950 रुपये है.

नई दिल्ली. जावा येजदी मोटरसाइकल्स (Jawa Yezdi Motorcycles) ने जावा 350 लिगेसी एडिशन (Jawa 350 Legacy Edition) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्पेशल एडिशन भारत में कंपनी के 1 साल पूरे होने पर लॉन्च किया है. यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है जिसे सिर्फ 500 ग्राहक ही खरीद सकेंगे. यानी कंपनी सिर्फ पहले 500 ग्राहकों को ही ये बाइक सेल करेगी. ये एडिशन स्टैडर्ड एडिशन के तुलना में कुछ नए फीचर्स के साथ आएगा.

कितनी है कीमत?
इस एडिशन को 1,98,950 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है. जावा 350 लिगेसी एडिशन अब देश भर में जावा डीलरशिप पर उपलब्ध है. लीगेसी एडिशन में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक टूरिंग वाइज़र, पिलियन बैकरेस्ट और एक प्रीमियम क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.खरीदारों को एक लेदर की रिंग और एक कलेक्टर एडिशन जावा मिनिएचर भी मिलेगा.

इंजन और पावर
बात करें इस बाइक के मैकेनिक्स की, जावा 350 लिगेसी एडिशन के मकैनिक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जावा 350 लिगेसी एडिशन के केंद्र में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन है, जो 22.5PS की अधिकतम पावर और 28.1Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

6 कलर ऑप्शंस
मोटरसाइकिल असिस्ट और स्लिप (ए एंड एस) क्लच से लैस है.178 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, लंबे व्हीलबेस और चौड़े टायरों के साथ, इसे बेहतर स्टेबिलिटी और कंट्रोल ऑफर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. लिगेसी एडिशन सभी मौजूदा जावा 350 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें मैरून, ब्लैक, ऑरेंज, डीप फॉरेस्ट, ग्रे और ब्लैक शामिल हैं.

homeauto

बुलेट को टक्कर देने आ गई जावा की ‘स्पेशल’ बाइक, खरीदने से पहले जान लें कीमत



Source link