आजमगढ़: भारतीय बाजार में क्लासिक मोटरसाइकिल्स का ट्रेंड काफी पुराने समय से चला रहा है. लोग क्लासिक बाईक्स को खूब पसंद करते आए हैं. क्लासिक मोटरसाइकिल कि जब बात आती है, तो दिमाग में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड की बुलेट और क्लासिक 350 का आता है. भारतीय बाजार में क्लासिक मोटरसाइकिल्स की मार्केट में रॉयल एनफील्ड की पकड़ सबसे मजबूत मानी जाती है. खासकर 350 सीसी सेगमेंट में इस कंपनी का सबसे अधिक बोलबाला है, लेकिन रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई ऐसी मोटरसाइकिल कंपनियां अब उतार चुकी हैं, जो क्लासिक बाईक्स की रेंज में हाईटेक फीचर्स के साथ मार्केट में हैं.
इंजन और स्पेसिफिकेशंस
ये हैं कुछ खास फीचर्स
इतनी है कीमत
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल होंडा सीबी350 आरएस डिलक्स की एक्स शोरूम कीमत ₹ 2,14,800 और डिलक्स प्रो की एक्स शोरूम कीमत 2,17,300 रुपये तय की गई है. कम्पटीशन में देखते हुए Honda ने इस बाइक को प्रतिद्वंदियों से बेहतर कीमत पर उतारा है. ग्राहक इस बाइक को होंडा की बिगविंग डीलरशिप से खरीद सकते हैं.
होंडा की इस बाइक का सीधा मुकाबला सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 से है. हालांकि, ये बाइक अपने सेगमेंट में हंटर 350 और बुलेट 350 को भी टक्कर देगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये बाइक, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का सामना कैसे करती है. जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये है एक्स शोरूम से शुरू होती है, जबकि टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये है.