ये तो बुलेट की भी ‘बाप’ है! रॉयल एनफील्ड ले आई नई ‘पावरफुल’ बाइक

ये तो बुलेट की भी ‘बाप’ है! रॉयल एनफील्ड ले आई नई ‘पावरफुल’ बाइक


Last Updated:

रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 को पीक्स ब्रॉन्ज और स्मोक सिल्वर कलर ऑप्शंस के साथ अपडेट किया है. इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है. 452cc इंजन से लैस है.

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में 450cc इंजन दिया है.

हाइलाइट्स

  • रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को 2 नए कलर ऑप्शंस मिले.
  • इस बाइक की कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है.
  • ये बाइक 452cc इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड रेट्रो लुक वाली बाइक्स बनाने के लिए भारत में जबरदस्त लोकप्रिय बाइक मेकर ब्रांड है. कंपनी की बाइक भारत में बहुत पॉपुलर है, खासतौर पर युवाओं के बीच में. मार्केट में अपने मॉडल्स को फ्रेश अपील देने के लिए कंपनी लगातार अपना पोर्टफोलियो अपडेट करती रहती है. अब कंपनी ने रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) को अपडेट किया है. आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में.

2 नए कलर ऑप्शंस
कंपनी ने इस बाइक को पीक्स ब्रॉन्ज और स्मोक सिल्वर कलर ऑप्शंस के साथ अपडेट किया है. ये नए कलर ऑप्शंस इस बाइक के डैश वेरियंट में अपडेट किए गए हैं. इस बाइक को जेनेरेशन स्पीड 2025 इवेंट पर शोकेस किया गया. इस दौरान बाइक के ड्रैग एंड ड्रिफ्ट क्षमताओं को दिखाया गया. बाइक में वर्तमान में इन दो नए कलर ऑप्शन के अलावा ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, प्लाया ब्लैक और गोल्ड डिप ऑप्शन में भी खरीदी जा सकती है.

कितनी है कीमत?
कंपनी ने नए कलर ऑप्शंस के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं. इसकी डिलिवरी 10 मार्च 2025 से चालू होगी. यह बाइक 3 वेरियंट्स में उपलब्ध है. एनालॉग, डैश और फ्लैश. बेस वेरियंट की कीमत 2.39 लाख रुपये है. डैश वेरियंट को 2.49 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं फ्लैश वेरियंट 2.54 लाख रुपये में उपलब्ध है. ये सभी कीमते एक्स-शोरूम में है.

इंजन और पावर
गुरिल्ला 450 452cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन से पावर्ड है, जो 8,000rpm पर 40PS की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें स्मूथ गियर ट्रांज़िशन के लिए असिस्ट और स्लिप क्लच की सुविधा है.

homeauto

ये तो बुलेट की भी ‘बाप’ है! रॉयल एनफील्ड ले आई नई ‘पावरफुल’ बाइक



Source link