Last Updated:
भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स की मांग बढ़ रही है. Revolt RV 400, Oben Rorr, Matter Era 5000+ और OPG Mobility Ferrato Disruptor प्रमुख विकल्प हैं. ये बाइक्स लंबी रेंज और बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हैं.
इलेक्ट्रिक बाइक्स की लोकप्रियता इंडिया में लगातार बढ़ रही है.
हाइलाइट्स
- Revolt RV 400 सिंगल चार्ज में 150 किमी की रेंज देती है.
- Oben Rorr 187 किमी की इंप्रेसिव रेंज ऑफर करती है.
- Matter Era 5000+ गियर के साथ आती है, 125 किमी की रेंज देती है.
नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर ग्राहकों का झुकाव बढ़ रहा है. इसके पीछे कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण है कि इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने पर ग्राहकों को महंगे पेट्रोल से निजात मिल जाती है. जिससे बायर लॉन्ग रन में अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. इलेक्ट्रिक बाइक्स जीरो एमिशन के साथ ईको फ्रेंडली होती हैं. इनसे जुड़ी तकनीक भी दिन पर दिन बेहतर हो रही है जिससे बैटरी फास्ट चार्ज होती हैं और लंबी रेंज देने में सक्षम है. यहां हम आपको इंडिया में वर्तमान में सेल की जाने वाली सबसे लंबी रेंज वाली बाइक्स के बारे में बताएंगे.
इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये है. जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली ये बाइक सिंगल चार्ज में 150 किमी की दूरी तय कर सकती है.रिवोल्ट की ये बाइक स्पोर्टी डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस से लैस है.
Oben Rorr
इस बाइक की कीमत भी 1.50 लाख रुपये है. रेंज के मामले में भी ये बाइक जबरदस्त है. 8 kWh बैटरी जो 187 किमी की इंप्रेसिव रेंज ऑफर करती है. इस बाइक की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में की जाती है. यानी ग्राहकों के लिए यह एक शानदार मेड इन इंडिया ऑप्शन है.
इस बाइक को इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल माना जाता है जो गियर के साथ आती है. ये बाइक परफॉर्मेंस और रेंज का जबरदस्त मिक्स है. ये बाइक 125 किमी की रेंज और 98 किमी टॉप स्पीड ऑफर करती है.
OPG Mobility Ferrato Disruptor
इस बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपये है. सिंगल चार्ज पर ये बाइक 129 किमी की दूरी तय कर सकती है. इस बाइक में 3.97 kWh बैटरी मिलती है.इस बाइक स्पोर्टी लुक के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिलती है.