ABS के साथ आ गई Pulsar NS125, खरीदने से पहले जान लें कीमत

ABS के साथ आ गई Pulsar NS125, खरीदने से पहले जान लें कीमत


Last Updated:

बजाज ऑटो ने पल्सर NS125 का नया वेरियंट 1,06,739 रुपये में लॉन्च किया है. इसमें 124.45 सीसी इंजन, 5-स्पीड गियरबॉक्स और सिंगल चैनल ABS है. इसका मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS रेडर से है.

पल्सर कंपनी की सबसे सफल बाइक्स में से एक है.

हाइलाइट्स

  • बजाज ने पल्सर NS125 का नया वेरियंट लॉन्च किया.
  • ABS वाली पल्सर की कीमत 1,06,739 रुपये है.
  • पल्सर NS125 में 124.45 सीसी इंजन और सिंगल चैनल ABS है.

नई दिल्ली. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी बेहद पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar NS125) का नया वेरियंट लॉन्च किया है. इस वेरियंट की कीमत 1,06,739 रुपये, एक्स-शोरूम है. कंपनी ने इस वेरियंट को सिंगल चैनल ABS के साथ अपडेट किया है. यहां हम आपको Pulsar NS125 के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताएंगे.

बजाज पल्सर NS125: स्पेसिफिकेशंस
पल्सर NS125 124.45 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से पावर्ड है जो 8500 आरपीएम पर 11.8 बीएचपी और 7500 आरपीएम पर 11 एनएम जेनेरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बजाज के मुताबिक, NS125 अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल है. मोटरसाइकिल में 12-लीटर का फ्यूल टैंक है और आगे और पीछे 17-इंच के टायर हैं. ब्रेक सिस्टम में 240 मिमी फ्रंट डिस्क और 130 मिमी ड्रम होता है.

बजाज पल्सर NS125 स्पेसिफिकेशंस
इंजन 124.45 cc
पावर 11.8 bhp at 8500 rpm
टॉर्क 11 Nm at 7000 rpm
ट्रांसमिशन 5-speed
बजाज पल्सर NS125 ABS: फीचर्स
पल्सर NS125 में एक अट्रैक्टिव डिज़ाइन है जो इसे सड़क पर अग्रेसिव प्रसेंस ऑफर करता है. इसमें सिग्नेचर पल्सर ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लाइट्स के साथ एक एलईडी हेडलैंप है. पल्सर NS125 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट, रियल-टाइम फ्यूल इकनॉमी और एवरेज फ्यूल इकनॉमी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है. इसमें चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट भी है.

बजाज पल्सर NS125 डाइमेनशंस
लेंग्थ 2012 mm
विड्थ 810 mm
हाइट 1078 mm
ग्राउंड क्लियरेंस 179 mm
सीट हाइट 805 mm
व्हील बेस 1353 mm
वजन 144 kg
बजाज पल्सर NS125 ABS: कॉम्पटिशन
पल्सर NS125 का मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS रेडर से है. Xtreme 125R ABS ट्रिम की कीमत 1,01,100 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली और रेडर SX की कीमत 1,04,471 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है.

स्पेसिफिकेशंस TVS Raider 125 Hero Xtreme 125R
इंजन 124.8 cc 124.7 cc
पावर 11.2 bhp at 8500 rpm 11.4 bhp at 8250 rpm
टॉर्क 11.2 Nm at 6000 rpm 10.5 Nm at 6500 rpm
ट्रांसमिशन 5-speed 5-speed
homeauto

ABS के साथ आ गई Pulsar NS125, खरीदने से पहले जान लें कीमत



Source link