Last Updated:
मार्केट में मोटरसाइकिल की कीमत भी अब आसमान छूने लगी है. धीरे-धीरे लगभग सभी कंपनियों की मोटरसाइकिल की कीमत ₹1 लाख या उससे अधिक हो गई है. ऐसे में अगर आप भी मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं और कम कीमत पर एक बेहतरीन एवरेज वाली मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे ₹1 लाख की रेंज में बेहतरीन एवरेज देने वाली टॉप फाइव मोटरसाइकिल.
Bajaj freedom 125 CNG देश की सबसे पहली सीएनजी बाइक है. यह बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल में से एक है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 किलो सीएनजी में लगभग 110 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकती है.

इसके अलावा कंपनी ने इसमें पेट्रोल का भी ऑप्शन दिया है सीएनजी उपलब्ध न होने पर इसे पेट्रोल के ऑप्शन पर भी चलाया जा सकता है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपए से शुरू होती है.

Bajaj Platina 100 यह मोटरसाइकिल मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर है. बजाज प्लैटिना को पसंद करने वाले शहर से लेकर गांव तक में बसे हुए हैं यह गाड़ी बेहतरीन एवरेज के साथ स्पोर्टी लुक में लोगों को अपनी और आकर्षित करती है.

कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 1 लीटर में लगभग 70 से 75 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है इस मोटरसाइकिल की एक शोरूम कीमत लगभग 70 हजार रुपए है.

HERO SPLENDOR PLUS यह मोटरसाइकिल हीरो मोटर कॉर्प की सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल है इस मोटरसाइकिल का क्रेज पुराने समय से आज तक लगातार चल रहा है गांव से लेकर शहर तक में हीरो कंपनी की इस मोटरसाइकिल को खूब पसंद किया जाता है.

माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार यह मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 77 हजार से शुरू होती है.

TVS SPORT यह मोटरसाइकिल अपने हल्के और स्पोर्टी लुक के कारण सबसे अधिक पसंद की जाती है वहीं इसके एवरेज की बात की जाए तो यह गाड़ी 1 लीटर में लगभग 72 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत ₹60 से 71 हजार तक से शुरू होती है.

HONDA LIVO DRUM होंडा कंपनी की यह मोटरसाइकिल अपने रेंज में बेहतरीन माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल्स में से एक है कंपनी के अनुसार या मोटरसाइकिल 74 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की एक शोरूम कीमत 76 हजार रुपए से शुरू होती है.