ये स्कूटर बचाएगा पेट्रोल! धीमा होने पर बिजली से चलेगा, माइलेज 71 KM/H, बाइक जितनी कीमत

ये स्कूटर बचाएगा पेट्रोल! धीमा होने पर बिजली से चलेगा, माइलेज 71 KM/H, बाइक जितनी कीमत


Last Updated:

Hybrid Scooters Launched: यामाहा कंपनी बाजार में नए हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च किए हैं. इसमें डबल पावर है. वैसे तो ये पेट्रोल से ही चलेगा, लेकिन स्पीड कम होने पर ये बिजली से चलने लगेगा. इससे ईंधन बचेगा. जानें कीमत औ…और पढ़ें

X

हाइब्रिड स्कूटर की जानकारी देते अभिषेक पांडेय 

हाइलाइट्स

  • यामाहा ने हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च किए
  • स्कूटर धीमा होने पर बिजली से चलेगा
  • यामाहा के स्कूटर का धमाल, जानें कीमत

कोडरमा. पेट्रोल अब सस्ता नहीं रहा. दोपहिया चलाने और मेंटेन करने में आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है. लोग ईंधन बचाने की बचत जुगत लगाते हैं पर उतनी राहत नहीं मिल पाती. ट्रैफिक जाम के दौरान इंजन स्टार्ट रहने और चढ़ाई वाले रास्तों पर लगने वाले अतिरिक्त बल से बाइक/स्कूटी समय सामान्य से अधिक ईंधन खाती हैं. ऐसे में अब बाजार में आए हाइब्रिड इंजन वाले स्कूटर बेहतर ऑप्शन बन रहे हैं.

झुमरी तिलैया के बाईपास रोड स्थित एआर यामाहा शोरूम के संचालक अभिषेक पांडेय ने लोकल 18 को बताया कि यामाहा कंपनी इन हाउस रिसर्च और डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देती है. इसी कड़ी में कंपनी द्वारा रे-जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फ़सीनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च किया गया है. इनमें इंजन पावर के अलावा इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो स्कूटर को अतिरिक्त ताकत देता है.

भीड़ में इलेक्ट्रिक मोड में बदल जाएगी स्कूटर  
अभिषेक ने दावा किया कि इन दोनों हाइब्रिड स्कूटर में फ्यूल इंजेक्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इससे ईंधन की खपत कम होती है और वाहन अधिक माइलेज देता है. वहीं, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के तहत स्कूटर में लगी 12 वोल्ट की बैटरी से काफी फायदा होता है. जब इन दोनों स्कूटर को ट्रैफिक जाम की समस्या या किसी अन्य कारणों से 10 KM प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाया जाता है तो ये बैटरी मोड में स्विच हो जाते हैं. पेट्रोल की खपत बंद हो जाती है. वहीं, जब स्कूटर किसी चढ़ाई वाले रास्ते से गुजरता है तो स्कूटर में लगी बैटरी इंजन को अतिरिक्त पावर की सप्लाई करती है, जिससे फ्यूल की खपत कम होगी.

इतनी है कीमत
रे-जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड की शोरूम कीमत 88,800 रुपये, माइलेज 71 KM प्रति लीटर और फ़सीनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर की कीमत 82,800 रुपये, माइलेज 68 KM प्रति लीटर है.

homeauto

ये स्कूटर बचाएगा पेट्रोल! धीमा होने पर बिजली से चलेगा, माइलेज 71 KM/H, कीमत..



Source link