Activa को टक्कर देने आ गया नया जूपिटर, कीमत से फीचर्स तक पूरी डिटेल

Activa को टक्कर देने आ गया नया जूपिटर, कीमत से फीचर्स तक पूरी डिटेल


Last Updated:

टीवीएस ने अपडेटेड जूपिटर 110 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 76,691 रुपये है. यह स्कूटर चार वेरिएंट में उपलब्ध है और OBD-2B अनुपालक इंजन से लैस है. इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से है.

जूपिटर भारत में होंडा एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है.

हाइलाइट्स

  • टीवीएस ने नया जूपिटर 110 लॉन्च किया.
  • जूपिटर की कीमत 76,691 रुपये है.
  • जूपिटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा से है.

नई दिल्ली. लोकप्रिय 2 व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपडेटेड जूपिटर 110 (TVS Jupiter 110) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 76,691 रुपये (एक्स-शोरूम) है. जूपिटर भारत में एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इस लिहाज से मार्केट में इसकी सीधी टक्कर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) से होती है.

110cc कम्यूटर स्कूटर चार वेरिएंट में उपलब्ध है: ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SXC और डिस्क SXC.लेटेस्ट अपडेट में, टीवीएस ज्यूपिटर 110 को OBD-2B कंप्लायंट इंजन मिलता है. इससे आउटपुट में कोई बदलाव नहीं आया है. टीवीएस ज्यूपिटर 110 को पावर देने वाला 113.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 6500 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी और बिना iGo असिस्ट के 5000 आरपीएम पर 9.2 एनएम का पीक टॉर्क और फंक्शन के साथ 9.8 एनएम जेनेरेट करता है. इस इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

वेरियंट्स प्राइस (एक्स-शोरूम)
ड्रम  76,691 रुपये
ड्रम अलॉय  82,441 रुपये
स्मार्टकनेक्ट ड्रम  85,991 रुपये
स्मार्टकनेक्ट डिस्क  89,791 रुपये
स्कूटर अपने मौजूदा मैकेनिकल सेटअप को बरकरार रखता है, जिसमें एक टेलीस्कोपिक फोर्क और एक मोनोशॉक शामिल है. उच्चतर वेरिएंट 220 मिमी पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक से लैस हैं, जबकि रियर ड्रम ब्रेक सभी मॉडलों में मानक बना हुआ है. पहले की तरह इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है. स्कूटर 12 इंच के पहियों पर चलता है, जिसके दोनों सिरों पर 90/90-सेक्शन के टायर लगे हैं.

टीवीएस का कहना है कि वह मार्च 2025 के अंत से पहले अपने पूरे पोर्टफोलियो का OBD-2B नॉर्म्स के साथ कंपैटिबल कर लेगा. OBD-2B कंपैटिबल टीवीएस व्हीकल रेंज में सेंसर तकनीक और ऑन-बोर्ड कपैसिटी में महत्वपूर्ण अपडेट किए गए है. ऑन-बोर्ड इंजन कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) सटीक निगरानी के लिए पूर्व-प्रोग्राम किए गए स्टैंडर्ड्स के आधार पर इस डेटा का लगातार एनैलिसिस करता है. यह अडवांस ऑन-बोर्ड इंटेलिजेंस उपलब्ध कराता है जिससे व्हीकल टॉप परफॉर्मेंस दे सके.

homeauto

Activa को टक्कर देने आ गया नया जूपिटर, कीमत से फीचर्स तक पूरी डिटेल



Source link