Last Updated:
टीवीएस ने अपडेटेड जूपिटर 110 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 76,691 रुपये है. यह स्कूटर चार वेरिएंट में उपलब्ध है और OBD-2B अनुपालक इंजन से लैस है. इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से है.
जूपिटर भारत में होंडा एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है.
हाइलाइट्स
- टीवीएस ने नया जूपिटर 110 लॉन्च किया.
- जूपिटर की कीमत 76,691 रुपये है.
- जूपिटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा से है.
नई दिल्ली. लोकप्रिय 2 व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपडेटेड जूपिटर 110 (TVS Jupiter 110) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 76,691 रुपये (एक्स-शोरूम) है. जूपिटर भारत में एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इस लिहाज से मार्केट में इसकी सीधी टक्कर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) से होती है.
वेरियंट्स | प्राइस (एक्स-शोरूम) |
ड्रम | 76,691 रुपये |
ड्रम अलॉय | 82,441 रुपये |
स्मार्टकनेक्ट ड्रम | 85,991 रुपये |
स्मार्टकनेक्ट डिस्क | 89,791 रुपये |
टीवीएस का कहना है कि वह मार्च 2025 के अंत से पहले अपने पूरे पोर्टफोलियो का OBD-2B नॉर्म्स के साथ कंपैटिबल कर लेगा. OBD-2B कंपैटिबल टीवीएस व्हीकल रेंज में सेंसर तकनीक और ऑन-बोर्ड कपैसिटी में महत्वपूर्ण अपडेट किए गए है. ऑन-बोर्ड इंजन कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) सटीक निगरानी के लिए पूर्व-प्रोग्राम किए गए स्टैंडर्ड्स के आधार पर इस डेटा का लगातार एनैलिसिस करता है. यह अडवांस ऑन-बोर्ड इंटेलिजेंस उपलब्ध कराता है जिससे व्हीकल टॉप परफॉर्मेंस दे सके.