बजाज ने OLA को दिया ‘बहुत’ बड़ा झटका, बन गई इंडिया की नंबर 1 कंपनी

बजाज ने OLA को दिया ‘बहुत’ बड़ा झटका, बन गई इंडिया की नंबर 1 कंपनी


Last Updated:

फरवरी में बजाज ऑटो ने टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्पॉट हासिल किया. टीवीएस मोटर दूसरे और एथर एनर्जी तीसरे नंबर पर रही.

बजाज ने ओला को सेल्स के मामले में चौथे नंबर पर धकेल दिया.

हाइलाइट्स

  • बजाज ऑटो टू-व्हीलर EV सेगमेंट में नंबर 1 बनी.
  • टीवीएस मोटर दूसरे और एथर एनर्जी तीसरे स्थान पर रही.
  • ओला इलेक्ट्रिक चौथे स्थान पर खिसकी.

नई दिल्ली. फरवरी में बजाज ऑटो ने टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्पॉट हासिल किया. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशंस (FADA) के अनुसार, इस सेक्टर का बाजार हिस्सा जनवरी के 6.4% से घटकर फरवरी में 5.6% हो गया. टीवीएस मोटर ने दूसरे नंबर पर अपना कब्जा बनाए रखा, जबकि एथर एनर्जी तीसरे नंबर पर रही. कभी नंबर 1 रही ओला (OLA Electric) चौथे नंबर पर रही और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक से आगे रही.

बजाज पिछले कुछ महीनों से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. दिसंबर में पहली बार नंबर एक नंबर हासिल करने के बाद, बजाज ने 2W EV बाजार का 25% हिस्सा लिया. फरवरी में चेतक ने फिर से बाजी मारी और 21,389 यूनिट्स की बिक्री की. महीने-दर-महीने ग्रोथ केवल 0.37% थी, लेकिन बजाज EV ने साल-दर-साल (YoY) 81.82% की बड़ी ग्रोथ देखी. जनवरी 2025 में चेतक ने 21,310 यूनिट्स बेचीं और फरवरी 2024 में 11,764 यूनिट्स.

टीवीएस मोटर जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर EV बनने से सिर्फ 527 यूनिट्स से चूक गया. कंपनी ने फरवरी में 18,762 यूनिट्स दर्ज कीं, जो महीने-दर-महीने -21.20% की गिरावट और साल-दर-साल 28.16% की ग्रोथ है. टीवीएस ने जनवरी 2025 में 23,809 यूनिट्स और फरवरी 2024 में 14,639 यूनिट्स बेचीं.

FADA की रिपोर्ट के अनुसार, एथर एनर्जी ने बाजार में अपनी स्थिति में सुधार किया और जनवरी 2025 से एक नंबर ऊपर तीसरे नंबर पर पहुंच गई. जनवरी में 12,906 यूनिट्स के साथ, एथर एनर्जी ने महीने-दर-महीने -8.52% की गिरावट देखी, लेकिन साल-दर-साल 29.80% की इंप्रेसिव ग्रोथ दर्ज की. फरवरी में, एथर तीसरी कंपनी बनी, जिसने बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर के बाद 10,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया. ग्रीव्स इलेक्ट्रिक के लिए फरवरी एक और स्थिर महीना रहा, जिसमें 3,700 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो महीने-दर-महीने 2.46% की ग्रोथ और साल-दर-साल 48.71% की बड़ी ग्रोथ है. जनवरी 2025 में इसने 3,611 यूनिट्स और फरवरी 2024 में 2,488 यूनिट्स बेचीं.

homeauto

बजाज ने OLA को दिया ‘बहुत’ बड़ा झटका, बन गई इंडिया की नंबर 1 कंपनी



Source link