Last Updated:
गर्मी का मौसम शुरू होते ही बाइक अधिक फ्यूल कंज्यूम करने लगती है. बाइक का माइलेज गड़बड़ हो जाता है, लेकिन कुछ टिप्स की मदद से अपने बाइक की माइलेज को सुधारा भी जा सकता है.
गर्मियों के मौसम में इंजन ज्यादा जल्दी हिट हो जाता है. ऐसे में नियमित तौर पर गाड़ी की सर्विसिंग करना बेहद आवश्यक होता है. इंजन ऑयल को समय-समय पर बदलने और एयर फिल्टर को साफ करने से आपकी बाइक का एवरेज बेहतर हो सकता है.

इंजन में लगे स्पार्क प्लग का विशेष रूप से ध्यान देना आवश्यक होता है. स्पार्क प्लग और कार्बोरेटर की जांच, सही समय पर नियमित रूप से करनी चाहिए. इससे भी बाइक के माइलेज पर विशेष प्रभाव पड़ता है.

गर्मियों के मौसम में टायर का प्रेशर बढ़ जाता है. इसके लिए नियमित रूप से अपने टायर के प्रेशर की जांच करते रहना चाहिए. सही टायर प्रेशर ना होने पर भी गाड़ी का माइलेज गड़बड़ हो सकता है.

अपनी बाइक को सीधी धूप में पार्क करने से बचना जरूरी होता है. सीधी धूप के संपर्क में आने से बाइक का तापमान अधिक हो सकता है, जिससे आपकी मोटरसाइकिल की माइलेज गड़बड़ हो सकती है. बाइक को सही जगह यानी छाएं में पार्क करना चाहिए. इससे ईंधन का वाष्पीकरण काम होता है और माइलेज बढ़ जाता है.

मोटरसाइकिल चलाते वक्त अचानक से एक्सीलरेशन और ब्रेक लगाने से भी आपकी बाइक के माइलेज पर इसका बुरा असर पड़ता है. बाइक इकोनामी मोड में चलने से माइलेज अच्छा प्राप्त हो सकता है. एक समान गति से चलने और क्लच और ब्रेक का जरूरत के अनुसार ही उपयोग करने पर आपकी मोटरसाइकिल बेहतर माइलेज दे सकती है.

किसी भी गाड़ी के माइलेज पर फ्यूल क्वालिटी का विशेष रूप से प्रभाव होता है. फ्यूल डालते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपकी मोटरसाइकिल या गाड़ी में पड़ने वाले फ्यूल की क्वालिटी सही होनी चाहिए. उसमें किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं होनी चाहिए अन्यथा ये इंजन को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

हाई स्पीड में गाड़ी चलाने पर मोटरसाइकिल अधिक फ्यूल कंज्यूम करने लगती है, जिससे गाड़ी की माइलेज कम हो जाती है. ऐसे में बाइक को न्यूनतम रफ्तार में चलाने से आप एक बेहतरीन माइलेज प्राप्त कर सकते हैं.

समय-समय पर रुटीन चेकअप करते रहना चाहिए. रुटीन चेकअप में हमें सबसे अधिक मोटरसाइकिल के चैन पर देने की आवश्यकता होती है. चैन पर गंदगी और पर्याप्त ग्रीसिंग ना होने से भी आपकी मोटरसाइकिल की माइलेज पर बुरा असर पड़ता है.