3 घंटे चार्ज करने पर 110 KM दौड़ेगी ये स्कूटी…कीमत बहुत कम-फीचर्स धमाकेदार, दिखने में भी दमदार

3 घंटे चार्ज करने पर 110 KM दौड़ेगी ये स्कूटी…कीमत बहुत कम-फीचर्स धमाकेदार, दिखने में भी दमदार


Last Updated:

Bounce Infinity Scooty Price: कम बजट में दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदनी है तो आपके लिए ये ऑप्शन बेस्ट रहेगा. इसके फीचर्स बहुत धमाकेदार हैं.

X

इलेक्ट्रिक स्कूटी 

हाइलाइट्स

  • बाउंस इंफिनिटी स्कूटी 3 घंटे चार्ज पर 110 KM चलती है.
  • स्कूटी की कीमत 89 हजार रुपये है.
  • आकर्षक लाल रंग और आधुनिक फीचर्स से युक्त है.

Bounce Infinity Scooty Price: ग्लोबल वार्मिंग का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दुनिया की प्रत्येक सरकार अपने देश में डीजल और पेट्रोल के वाहनों को सीमित करने में लगी हुई है और उसके विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में जुटी है. इसी तरह भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से आगे बढ़ रही है. एक इलेक्ट्रिक स्कूटी को तो लोग इन दिनों खूब पसंद भी कर रहे हैं. यह कम बिजली की खपत के साथ अधिक माइलेज देती है. आधुनिक फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं इस स्कूटी के बेहतरीन फीचर्स के बारे में.

आधुनिक फीचर्स से युक्त है यह स्कूटी
सुल्तानपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी की एक निजी एजेंसी के शाखा प्रबंधक रवि कुमार ने लोकेलिटी से बातचीत के दौरान बताया कि यह बाउंस की इंफिनिटी स्कूटी है. जो रेड कलर में आधुनिक फीचर्स के साथ युक्त है इसमें डिस्प्ले एलइडी लाइट्स और अन्य कई तरह के फीचर्स लगाए गए हैं.

माइलेज में है दमदार
बाउंस की इंफिनिटी स्कूटी माइलेज में बेहतरीन है इस स्कूटी में को मात्र तीन से चार घंटे चार्ज करना होता है और उसके बाद या 110 किलोमीटर तक चल सकती है. यानी की कम बिजली की खपत में यह स्कूटी अधिक दूरी तक चलने के लिए तैयार है. वहीं अगर इसके कीमत की बात की जाए तो यह 89 हजार रुपए में ऑन रोड आपको मिल जाएगी. इसमें 60 बोल्ट के बैटरी लगाई गई है जो लैडेसिक बैटरी है.

कलर है आकर्षक
यह लाल रंग की स्कूटी देखने में काफी आकर्षक लगती है. इसके साथ ही इसमें लगाए गए ब्लैक कलर के स्टैंड, सीट कवर और गोलाकार हेडलाइट लोगों को इन दिनों बहुत पसंद आ रही है.

homeauto

3 घंटे चार्ज करने पर 110 KM दौड़ेगी ये स्कूटी…कीमत बहुत कम-फीचर्स धमाकेदार



Source link