Last Updated:
Bike Care Tips: गर्मी के मौसम में बाइक की देखभाल करना काफी जरूरी हो जाता है. इश मौसम में ज्यादा तापमान इंजन, टायर, ब्रेक और बैटरी पर असर डाल सकता है. अगर सही समय पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बाइक का परफॉर्मेंस खराब हो सकता है और सफर के दौरान परेशानी हो सकती है. इसलिए, बाइक को गर्मी में दिक्कतों से बचाने के लिए कुछ अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं गर्मी में बाइक को सही स्थिति में बनाए रखने के 8 जरूरी टिप्स.
गर्मी में इंजन जल्दी गर्म हो सकता है, जिससे उसके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए, सही ग्रेड का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें और अगर ऑयल पुराना हो गया है, तो समय पर बदलवा लें. इससे इंजन स्मूथ तरीके से काम करेगा और ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होगी.

गर्मी के कारण टायर की हवा फैल सकती है, जिससे पंचर या ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है. हमेशा निर्माता द्वारा बताए गए अनुसार टायर प्रेशर बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर हवा की जांच कराएं.

गर्मी में ब्रेक्स जल्दी गर्म हो सकते हैं, जिससे उनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. ब्रेक की जांच नियमित रूप से करें और जरूरत हो तो ब्रेक फ्लूड बदलें. साथ ही, बाइक की चेन को साफ करके लुब्रिकेट करें, जिससे वह बिना रुकावट के स्मूथ तरीके से काम करे.

तेज धूप में बाइक को खड़ा करने से उसकी सीट और फ्यूल टैंक बहुत ज्यादा गर्म हो सकते हैं. इससे पेट्रोल जल्दी वाष्प बन सकता है और बाइक की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इसलिए बाइक को हमेशा छायादार जगह पर पार्क करें या उस पर कवर डालें.

ज्यादा गर्मी में बैटरी जल्दी खराब हो सकती है, इसलिए बैटरी का वाटर लेवल चेक करते रहें और जरूरत पड़ने पर उसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालें. अगर बाइक को लंबे समय तक नहीं चलाना है, तो भी उसे समय-समय पर स्टार्ट करते रहें ताकि बैटरी ठीक से काम करती रहे.

गर्मी में पेट्रोल फैल सकता है, जिससे लीक होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए फ्यूल टैंक को हमेशा थोड़ा खाली रखें, ताकि ज्यादा गर्मी में पेट्रोल फैलने की स्थिति न बने.

अगर आपकी बाइक में रेडिएटर है, तो उसमें कूलेंट का लेवल सही बनाए रखें ताकि इंजन ओवरहीट न हो. एयर-कूल्ड इंजन वाली बाइकों को बहुत ज्यादा धूप में खड़ा करने से बचें, क्योंकि इससे इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है.

गर्मी के मौसम में बाइक को सही स्थिति में बनाए रखने के लिए नियमित सर्विसिंग करवाना बहुत जरूरी है. इंजन, ब्रेक, चेन, एयर फिल्टर और अन्य जरूरी हिस्सों की समय-समय पर सफाई और देखभाल करवाएं, ताकि बाइक की परफॉर्मेंस बनी रहे और सफर के दौरान कोई परेशानी न हो.