बदल गई हीरो स्प्लेंडर की सूरत, नए लुक के साथ बढ़ने वाली है कीमत

बदल गई हीरो स्प्लेंडर की सूरत, नए लुक के साथ बढ़ने वाली है कीमत


Last Updated:

हीरो स्प्लेंडर प्लस को बड़ा अपडेट मिला है, जिसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और नए कलर ऑप्शंस शामिल हैं. यह बाइक 1994 से बेस्ट सेलिंग बाइक्स में शामिल है. कीमत में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है.

हीरो स्प्लेंडर को कंपनी अपडेट कर रही है जिससे इसकी कीमत बढ़ने की उम्मीद है.

हाइलाइट्स

  • हीरो स्प्लेंडर प्लस को फ्रंट डिस्क ब्रेक और नए कलर ऑप्शंस मिले.
  • अपडेट के बाद बाइक की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है.
  • स्प्लेंडर प्लस का फ्यूल-एफिशिएंट इंजन OBD-2B कंप्लायंट हो सकता है.

नई दिल्ली. हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. हीरो की ओवरऑल सेल में इस बाइक का सबसे ज्यादा योगदान रहता है. इस बाइक को कंपनी ने साल 1994 में CD 100 और Sleek के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया था. लॉन्च होने के तुरंत बाद ही ये बाइक इंडिया में हिट हो गई और तब से ये लगातार बेस्ट सेलिंग बाइक्स में शुमार की जाती है.

अब हीरो ने स्प्लेंडर प्लस को बड़ा अपडेट दिया है – फ्रंट में डिस्क ब्रेक. इस मोटरसाइकिल को एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक डीलर यार्ड में देखा. हीरो जल्द ही अपडेटेड 2025 स्प्लेंडर प्लस लॉन्च करने की उम्मीद है, क्योंकि मोटरसाइकिल को बिना किसी कैमो के देखा गया, जिससे सभी अपडेट्स का खुलासा हो गया.नए हीरो स्प्लेंडर प्लस का सबसे बड़ा अपडेट फ्रंट में डिस्क ब्रेक सेटअप है.

वर्तमान स्प्लेंडर प्लस चार वेरिएंट्स में बेची जाती है और सभी में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक होते हैं. अपडेटेड मॉडल में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह स्टैंडर्ड ऑफरिंग होगी या टॉप वेरिएंट के लिए आरक्षित होगी. जो भी हो, डिस्क ब्रेक का शामिल होना स्वागत योग्य है, क्योंकि यह बेहतर स्टॉपिंग पावर ऑफर करता है.

विजुअल अपडेट
अगला अपडेट विजुअल है – कलर स्कीम. तस्वीरों के आधार पर, दो नए कलर ऑप्शंस हैं. पहला है रेड पेंट जॉब के साथ गोल्ड कॉन्ट्रास्ट और दूसरा है ग्रे फिनिश के साथ व्हाइट डेकल्स. लॉन्च के समय और भी कलर ऑप्शंस हो सकते हैं. कलर कॉम्बिनेशन स्प्लेंडर में स्पोर्टीनेस का टच जोड़ता है.

बढ़ सकती है कीमत
स्प्लेंडर का फ्यूल-एफिशिएंट इंजन इसका मुख्य आकर्षण है और यह यूनिट अब OBD-2B कंप्लायंट हो सकती है. इसके अलावा, मोटरसाइकिल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं हो सकते हैं और इंजन को चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. वर्तमान मॉडल की हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत एक्स-शोरूम 77,176 रुपये से शुरू होती है. अपडेटेड वर्जन के साथ, कीमत में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि यह सेगमेंट अत्यधिक प्राइस-सेंसिटिव है.

homeauto

बदल गई हीरो स्प्लेंडर की सूरत, नए लुक के साथ बढ़ने वाली है कीमत



Source link